Movie prime

Haryana School : हरियाणा में सरकारी स्कूलों के लिए गुरूजी देंगे हर महीने टेस्ट, अब बिना टेस्ट पास नहीं पढ़ा पाएंगे गुरूजी

 
Haryana School : हरियाणा में सरकारी स्कूलों के लिए गुरूजी देंगे हर महीने टेस्ट, अब बिना टेस्ट पास नहीं पढ़ा पाएंगे गुरूजी

हरियाणा सरकार ने मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और आरोही मॉडल स्कूलों में खाली PGT, TGT शिक्षकों के पदो को भरने के लिए प्रत्येक महीने सेंटर फॉर टीचर एकरीडिटेशन (CENTA) परीक्षा करवाने का फैसला लिया है.

Test पास करने वाले शिक्षकों को इन स्कूलों में पढ़ाने का मौका दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से आरोही मॉडल स्कूल स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मनोज कुमार सहित प्रदेशभर के शिक्षकों में खुशी का माहौल बना हुआ है.

इसे Test को देने के लिए पंजीकरण लिंक भी जारी कर दिया गया है. अगले 3 महीने तक इस पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिए गए हैं.

प्रदेश में 125 मॉडल संस्कृति और 36 आरोही मॉडल स्कूल

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 125 मॉडल संस्कृति और 36 आरोही मॉडल स्कूल है. जबकि रोहतक जिले में 6 मॉडल संस्कृति स्कूल है लेकिन आरोही मॉडल स्कूल एक भी नहीं है.

आरोही मॉडल स्कूल स्टाफ एसोसिएशन पिछले काफी समय से मॉडल संस्कृति स्कूलों की तर्ज पर आरोही मॉडल स्कूल के लिए सरकार से खाली पदों को भरने की मांग कर रहे थे.

एसोसिएशन की मांग पर विचार करते हुए सरकार ने रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है. एसोसिएशन के प्रधान मनोज ने बताया कि वे सरकार के इस फैसले से काफी खुश हैं और इस फैसले से स्कूलों में शिक्षकों की संख्या में वृद्धि होगी साथ ही विद्यार्थियों की संख्या में भी वृद्धि होगी.

आरोही स्कूल चलाए जाने वाले जिलों की सूचियां

जींद के हसनपुर, नरवाना का नारायणगढ़, पानीपत का छज्जूकला गांव, पलवल का रामगढ़, अली ब्राह्मण, गदपुरी, लड़ीयका हिसार का अग्रोहा, बरवाड़ा का गैबीपुर, हांसी का घिराई, भिवानी रोहिला, मेवात का हसनपुर बिलोंडा, महेंद्रगढ़ का मनधाना, उचाना का घेसखुर्द, कैथल का ग्योंग, खेरी लोचब, उकलाना, कालूवाना, रानियाँ का मोहम्मद पुरिया, नौथसरी कला, फतेहाबाद का सरवरपुर, दुलत, बनगांव, रतिया का जालुपुर, पुनहाना के मुंडेट, राजौंद के सौंगरी, आदि जिलों में आरोही स्कूल चलाए जा रहे है.

रोहतक के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजयलक्ष्मी नांदल का कहना है की रोहतक जिले में 6 मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के द्वारा बच्चो को शिक्षा का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन वहां पर कोई आरोही मॉडल स्कूल नहीं है, सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों की संख्या में भी वृद्धि होगी.