Movie prime

Haryana Smart Meter: हरियाणा में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की योजना अब पकड़ेगी रफ्तार, बिल भरने के झंझट से मिलेगा छुटकारा

 
smart bijli meter

चंडीगढ़ :- कोरोना महामारी से पहले केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई Smart बिजली मीटर की योजना अब हरियाणा में भी रफ्तार पकड़ने वाली है. सरकार अब चाइनीज मीटरो की जगह स्वदेशी मीटर लगाने की तैयारियो में जुटी हुई है. पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण और चीन से माल मंगवाने पे लगी रोक की वजह से प्रदेश में Smart मीटर लगाने का कार्य बंद पड़ा हुआ था. परंतु अब कंपनियों के द्वारा स्वदेशी Meter तैयार किए जा रहे हैं.

प्रदेश में लगाए जाएंगे स्वदेशी Smart मीटर 

बिजली कंपनियों के चेयरमैन PK दास ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब तक 8 लाख से अधिक Smart मीटर लगाए जा चुके हैं. जबकि सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष 15 लाख Smart मीटर लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि हमारे पास घरेलू उपभोक्ता 70 लाख से भी ऊपर है. प्रत्येक महीने Digital तरीके से बिल जमा करने की व्यवस्था सभी सब- डिवीजनो में Smart मीटर पूरी तरह लग जाने के बाद ही संभव हो सकेगी. प्रदेश में लगभग 200 Sub- Division है. बिजली कंपनियों ने इनमें से करीब 40 तरह की उपमंडल छांट लिए है जो राजस्व का भुगतान समय पर करने वाले हैं.

Digital तरीके से किया जा रहा Bill का भुगतान 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 80 फीसदी लोग डिजिटल तरीके से बिल का भुगतान करते हैं जबकि 20 फीसदी लोग Digital तरीके का Use नहीं कर रहे है. अब स्वदेशी Smart मीटर पर्याप्त मात्रा में टेंडर के माध्यम से लेने के बाद इन्हें राज्य के सभी हिस्सों में लगा दिए जाएगे. 70 लाख से अधिक उपभोक्ताओं में से 4 जिलों गुरुग्राम, करनाल, पंचकूला के लगभग 8 लाख उपभोक्ताओं के यहां Smart मीटर लग चुके है, और जल्द ही शेष कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा.

बेहतर बिजली Supply करने पर किया जा रहा Focus 

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि Smart मीटर लगाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं से राहत प्रदान करना है. प्रदेश में लगभग सभी शहरों, गांवो में बेहतर बिजली Supply करने जैसे कार्यों पर Focus किया जा रहा है. बिजली की वजह से प्रदेशवासियों को होने वाली समस्याओ से निजात दिलाना मुख्य लक्ष्य है.