Movie prime

Haryana Zilla Parishad chairman election: हरियाणा के इस जिले में होगा जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव, हाईकमान लेगा फैसला, जानिए डीटेल में

हरियाणा में जिला परिषद चेयरमैन बनाने को लेकर अब राजनैतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हंै। सबसे ज्यादा सक्रियता सत्तारूढ़ भाजपा की दिख रही है, जो पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद ही 19 जिलों में चेयरमैन बनाने का दावा कर चुकी है। इसी तरह से जेजेपी,...
 
haryana news, haryana latest news, zila parishad chunav, hisar zila prishad election, zila prichad chairmen election, hisar news, जिला परिषद के चेयरमैन चुनाव, बीजेपी, बीजेपी उम्मीदवार

चंडीगढ़,(अविनाश पांडेय): हरियाणा में जिला परिषद चेयरमैन बनाने को लेकर अब राजनैतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हंै। सबसे ज्यादा सक्रियता सत्तारूढ़ भाजपा की दिख रही है, जो पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद ही 19 जिलों में चेयरमैन बनाने का दावा कर चुकी है। इसी तरह से जेजेपी, इनैलो और आम आदमी पार्टी भी कुछेक जिलों में चेयरमैन बनाने के लिए अपना दांव आजमाएगी। कांग्रेस इस पूरे मामले में दौड़ से बाहर है। चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने अभी तक पत्ते तो नहीं खोले हैं लेकिन अंबाला व सिरसा को छोड़कर अन्य जिलों में भाजपा ने अंदरूनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

वैसे तो भाजपा को सिंबल वाली 102 सीटों में से महज 22 सीटों पर ही जीत मिली है लेकिन निर्दलीयों के सहारे भाजपा की निगाहें चेयरमैनी पर टिक गई हैं। ज्यादा से ज्यादा जिलों में चेयरमैन बनाकर भाजपा अपनी हार को भुलाने का प्रयास करेगी। उधर, जे.जे.पी. ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिला परिषद की चेयरमैनी पर दावा ठोंका है। अब देखना यह होगा कि इन जिलों में भाजपा के साथ जेजेपी मिलकर चुनाव लड़ती है या नहीं?

गुरुग्राम की मंथन बैठक में चेयरमैनी को लेकर हुई खास चर्चा 

भाजपा सूत्रों की माने तो बीते दिनों गुरुग्राम की दो दिवसीय पार्टी की बैठक में 2024 के चुनाव का रोडमैप तैयार करने के साथ ही जिला परिषद व पंचायत समिति के चेयरमैन पद पर काबिज होने को लेकर खास चर्चा की गई। इस संबंध में सभी मंत्री-विधायकों, सांसदों और जिलाध्यक्षों को खास निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि भाजपा की निगाहें 19 जिलों पर हैं, जहां जिला परिषद चेयरमैन बनाने के लिए रणनीति पर काम तेज कर दिया गया है। सभी निर्दलीय सदस्यों को एकजुट कर भाजपा और सरकार के कार्यों का बखान किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी भी बना रही है रणनीति

हरियाणा में जिला परिषद चेयरमैन को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी प्लानिंग शुरू कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले जीते उम्मीदवारों से मुलाकात की थी। उन्होंने चुनावी रणनीति बनाने के साथ ही जिला पार्षदों को 2024 को लेकर कुछ जरूरी टिप्स भी दिए। बताया गया कि जिला परिषद में चेयरमैन पद के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की निगाहें अंबाला जिले पर है। यहां आम आदमी पार्टी के 3 सदस्य चुनाव जीते हैं। पार्टी यहां बसपा व निर्दलीय सदस्यों को एकजुट कर चेयरमैन पद पर काबिज होना चाहती है। वहीं दूसरा सिरसा जिला होगा जहां पर आप को छह सीटों पर जीत मिली है। यहां इनैलो और आम आदमी पार्टी के मिलकर चुनाव लडऩे की चर्चा है। सूत्रों की माने तो इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे को चेयरमैन तथा आप के खाते में वाइस चेयरमैन का पद जा सकता है।

चुनाव का पहला शैड्यूल जारी 

जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चेयरमैन के चुनाव करवाने की तारीख का ऐलान हो चुका है। 23 दिसम्बर को जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव होगा। जिला परिषद के साथ 23 दिसम्बर को बड़ागुढ़ा और नाथूसरी चौपटा ब्लॉक समिति के चेयरमैन पद का चुनाव होगा। 26 दिसम्बर को ओढ़ां, रानियां और सिरसा ब्लॉक समिति का चेयरमैन चुनने का शैड्यूल जारी हुआ है