Movie prime

हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले! शुरू होगी मूंग की सरकारी खरीद, मिलेगा दोगुना भाव

 
hisar-common-man-issues,Moong government procurement, Moong government rate, Hisar news, Moong procurement started, Hisar grain market, Haryana Government, Haryana news, मूंग सरकारी खरीद, मूंग सरकारी रेट, हिसार न्‍यूज, मूंग खरीद शुरू, हिसार अनाज मंडी, हरियाणा सरकार, हरियाणा न्‍यूज,Haryana news   hindi news,

हिसार:- किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. हिसार जिले में सोमवार से मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। हरियाणा सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी है।

अनाज मंडियों में सोमवार से मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू होने की उम्मीद है. इस बीच सोमवार दोपहर वीसी के साथ बैठक होगी.बैठक के बाद मूंग की खरीद को लेकर कुछ नए नियम बनाए जाएंगे. उसके बाद मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू होगी।

प्राइवेट खरीद से नहीं मिल रहा भाव

गौरतलब है कि अभी तक Anaj Mandi में मूंग की खरीदारी Private तौर पर ही की जा रही थी. पिछले सप्ताह से अनाज मंडियों में मूंग की आवक शुरू हो चुकी है, मगर किसान अपने मूंग की फसल को कम दामों में बेचने पर मजबूर हैं. जानकारी के लिए बता दें मूंग की प्राइवेट में ₹4000 से ₹4200 प्रति क्विंटल की बोली लगाई जा रही है.

अबकी बार ज्यादा वर्षा होने के कारण मूंग की फसल पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है. वही अच्छा Price ना मिलने से किसान परेशान है. बता दे सरकार के द्वारा मूंग का सरकारी भाव ₹7755 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो कि किसानों को नहीं मिल रहा है.