Movie prime

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में एक मात्र छात्रा का हुआ IIT में चयन, समाजसेवी मीनू बैनिवाल ने किया सम्मानित

 
Social worker Meenu Beniwal
* एक लाख रूपये की राशि, एक लैपटॉप व हाथ घड़ी देकर बढ़ाया हौंसला
* पूनम आईआईटी इलाहाबाद में प्रवेश पाने वाली क्षेत्र की पहली छात्रा

चोपटा। क्षेत्र के गांव लुदेसर की बेटी पूनम द्वारा आईआईटी इलाहाबाद में प्रथम प्रयास में प्रवेश पाने पर समाजसेवी मीनू बैनिवाल ने पूनम को सम्मानित किया। पूनम को एक लाख रूपये की राशि, एक लैपटॉप व एक हाथ घड़ी देकर उसका हौंसला बढ़ाया गया। इस दौरान पूनम को नि:शुल्क कोचिंग देने वाले अध्यापक महेश कुमार मानधनियां को भी सम्मानित किया गया।

Social worker Meenu Beniwal

जानकारी अनुसार, लुदेसर गांव निवासी राय सिंह सापूनिया बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। उनकी बेटी पूनम ने अपने बलबूते आईआईटी इलाहाबाद में प्रवेश पाकर यह दर्शा दिया कि बेटियां अगर इरादा कर लें तो गरीबी-तंगहाली भी उनके रास्ते को रोक नहीं सकती। बता दें कि पूनम ने नाथुसरी-चोपटा के संत कबीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा हासिल करते हुए दसवीं में 96 प्रतिशत व 12 वीं कक्षा में नॉन मैडिकल में 78 प्रतिशत अंक प्रात किए हैं।

Social worker Meenu Beniwal

समाजसेवी मीनू बैनिवाल ने बेटी का हौंसला बढ़ाते हुए उसको आर्थिक सहायता देने के साथ एक लैपटॉप व एक हाथ घड़ी देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूनम को आईआईटी परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त में कोचिंग देने वाले अध्यापक महेश कुमार को भी हाथ घड़ी देकर सम्मानित किया गया। पूनम के पिता राय सिंह ने इस सहयोग के लिए समाजसेवी मीनू बैनिवाल का धन्यवाद किया गया, वहीं गांववासियों ने इस प्रयास को खूब सराहा।