Movie prime

हरियाणा वासियों को केजरीवाल ने दिया नए साल का तोहफा, दिल्ली एम्स से झज्जर बस सेवा का ऐलान

 
Haryana Political Controversy, Haryana Panchayat Election,AIIMS Delhi,DTC,Transport Minister Kailash Gehlot,Delhi CM Arvind Kejriwal ,CM Arvind Kejriwal

चंडीगढ़ :- हरियाणा वासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों को New Year पर Gift दिया है. दिल्ली की आप सरकार की ओर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली से एम्स झज्जर तक दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की Bus Service शुरू की जाएगी. इसके साथ ही इस Route पर यात्रा करने वाली महिलाएं DTC की बसों में निशुल्क यात्रा कर पाएगी.

13 जगह रुकेगी बस सर्विस

दिल्ली एम्स और हरियाणा के झज्जर AIIMS के बीच लगभग 50 किलोमीटर का Distance है. बस सेवा नजफगढ़ Terminal से एम्स झज्जर तक 13 जगह रूकेगी. इनमें प्रेम नर्सरी मित्रांव गांव, सुरहेरा चौराहा, रावता चौराहा, समसपुर खालसा, उजवा, मलिकपुर जार चौराहा, रावता, दौराला बॉर्डर, मकरोला, मकरोला फैक्ट्री, कलियाबास, इकबालपुर और एम्स झज्जर होंगे.

हरियाणा के लोग कर रहे थे मांग

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि हरियाणा के लोगों की मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह Decision लिया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले कई बार झज्जर और हरियाणा के दूसरे Districts के लोग दिल्ली AIIMS से बेहतर Connectivity की मांग कर चुके थे, उनकी मांग को देखते इस रूट पर DTC की बस सर्विस शुरू की जाएगी.

केजरीवाल का हरियाणा पर Focus 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के बाद अब हरियाणा पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है. 2024 चुनाव से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक हरियाणा में Party की पैठ बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसके लिए संगठन को भी बूथ Level पर तैयार किया जा रहा है. साथ ही लोगों से जुड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ज्यादा ध्यान दे रहें है.

पंचायत चुनाव में आप ने दिखाया बढ़िया प्रदर्शन

हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बढ़िया Performance दिखाई. इन चुनावों में आप ने 100 से ज्यादा Seats पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे जिनमें से 15 से ज्यादा प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई. हालांकि दो जिलों में जिला परिषद के चेयरमैन बनाने में पार्टी को सफलता नहीं मिली. आप के नेताओं ने दावा किया है आने वाले Election पार्टी और अच्छा प्रदर्शन करेगी.