Movie prime

List of School Holidays : हरियाणा के बच्चों की होने जा रही है मौज, स्कूलों में इस दिन से शुरू होगी सर्दियों की छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

 
List of School Holidays,List of School Holidays in haryana ,haryana news ,haryana news in hindi

चंडीगढ़ | छुट्टियों का इंतजार स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी बेसब्री से करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें स्कूल जाना पसंद नहीं होता है और वह अक्सर महीने में आने वाले त्योहारों का इंतजार करते हैं ताकि उस दिन छुट्टी मिले और वह आराम से घर पर रह सके. दिसंबर महीने में अभी भी काफी दिन बचे हैं.

दिसंबर समाप्त होने को 16 दिन और बाकी

दिसंबर का आधा महीना समाप्त हो चुका है. अभी पूरा महीना खत्म होने के लिए 16 दिन और बाकी है. राजकीय स्कूलों में होने वाली छुट्टियों में कुल 3 छुट्टियां बीत चुकी हैं. अभी दिसंबर महीने की पूरी छुट्टियां खत्म नहीं हुई है. तीन छुट्टियां और बाकी हैं. आइए जानते हैं वह कौन सी तीन छुट्टियां बची हैं.

मिलेंगी ये तीन छुट्टियां

18 दिसंबर को रविवार है. रविवार के दिन वैसे भी स्कूलों में अवकाश रहता है. 25 सितंबर को भी रविवार है मगर उस दिन क्रिसमिस भी है. ऐसे भी क्रिसमिस में अलग से मिलने वाली छुट्टी रविवार के दिन ही सम्मिलित हो गई है. 29 दिसंबर को वीरवार है. इस दिन गुरु गोविंद सिंह की जयंती है. बच्चों को इस जयंती के अवसर पर अवकाश मिलेगा. इससे पहले 4, 10 और 11 दिसंबर को बच्चों की छुट्टी थी.

इस दिन रहेगा शीतकालीन अवकाश

बता दें कि दिसंबर माह में स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है क्योंकि सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. दिसंबर महीने में सभी स्कूलों में समय 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक किया गया है. शीतकालीन अवकाश की बात करें तो 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है.

छुट्टियों की लिस्ट

4 दिसंबर : रविवार

10 दिसंबर : दूसरा शनिवार

11 दिसंबर : रविवार

18 दिसंबर : रविवार

25 दिसंबर : रविवार, क्रिसमस

29 दिसंबर : वीरवार, गुरु गोविंद सिंह जयंती