मनोहर सरकार खरीदेगी 152 बोलेरो सहित ये वस्तुएं, हाई पावर परचेज कमेटी ने 663 करोड़ रुपये मंजूर

चंडीगढ़ :- हरियाणा प्रतिदिन विकास की तरफ बढ़ रहा है, हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश के विकास के लिए नई- नई योजनाएं लेकर आ रही है. हाल ही में हरियाणा के CM मनोहरलाल ने हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक आयोजित की. जिसमे उन्होंने पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान बताया कि हाई पावर परचेज कमेटी (HPPC) में पावर, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग कई विभागों पर 663 करोड़ रूपए की राशि की 18 खरीद प्रक्रिया को मंजूरी दी है.
विभागों के लिए खरीदी जाएगी 152 बोलेरो गाड़िया
बैठक के बाद हुई प्रेसवार्ता के दौरान CM ने बताया कि सभी विभागों के विकास के लिए सरकार हमेशा से प्रयत्नशील रही है. इसके साथ ही अब हरियाणा सरकार ने सिंचाई विभाग, कृषि विभाग और पुलिस विभाग के लिए 152 बोलेरो गाड़ियां खरीदेगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के लिए फोर्टीलाइट चावल की खरीद की है. जिसमे सरकार को करीब 20 से 22 करोड़ रुपये की बचत हुई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि HPPC बैठक में सभी विभागों के साथ मिलकर ईमानदारी के साथ कार्य किया जाता है.
बैठक में उपस्थित रहे विभिन्न विभागों के मंत्री
इस बैठक के दौरान CM मनोहर लाल सहित बिजली मंत्री रणजीत सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, बिजली निगम के चेयरमैन PK दास, श्रम मंत्री अनूप धानक, अतिरिक्त मुख्य सचिव TVSN प्रसाद और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव V. उमाशंकर उपस्थित रहे. CM ने बताया कि HPPC के तहत आगामी शिक्षा सत्र के दौरान पहली से 5वी तथा छठी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को किताबें तथा प्लेवे स्कूलों में छोटे बच्चों को किताबें और खिलौने खरीदने की अनुमति दि है.
पारदर्शिता के साथ की जाती है फसल खरीद प्रक्रिया पूरी
इसके अलावा CM ने जानकारी देते हुए बताया कि HPPC की बैठक में विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व मुख्य सचिव शामिल होते है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रकार के नेगोशिएशन में वेंडरो से वार्तालाप करके बाजार एवं पिछले खरीद की तुलना करने के बाद ही फसल खरीद का निर्णय लिया जाता है. उन्होंने कहा कि यह जनता का पैसा है और इसका सही से सदुपयोग हो तथा सरकार को किसी प्रकार का नुकसान भी न उठाना पड़े इन सभी विषय को ध्यान में रखते हुए फसल की खरीद प्रक्रिया पूरी की जाती है.