Movie prime

हरियाणा कैबिनेट में कई अहम फैसले, DPR ने गुरुग्राम में रेजंगला से द्वारका मेट्रो परियोजना को दी मंजूरी

Haryana Cabinet Meeting हरियाणा कैबिनेट में आज कई अहम फैसलों पर मोहर लगी। कैबिनेट ने गुरुग्राम के रेजांगला से द्वारका के बीच बेहतर कनेक्टिवटी के लिए मेट्रो परियोजना की अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है।

 
Haryana Cabinet Meeting

चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मोहर लगी। बैठक के बाद सीएम ने कहा कि कैबिनेट में कुल 12 एजेंडे रखे गए। इनमें से 11 एजेंडे आज स्वीकृत हो गए हैं।

कैबिनेट ने रेजांगला चौक, गुरुग्राम से सेक्टर 21, द्वारका के बीच बेहतर संपर्क प्रदान करने के लिए द्वारका मेट्रो रेल कनेक्टिविटी परियोजना की अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है। 

सीएम ने कहा कि 1687 करोड़ के डीपीआर का ये कार्य 2023 से शुरू होकर 2027 तक पूरा होगा। कैबिनेट ने 41 सदस्यों की HSGPC की एडहाक कमेटी बनाने को भी स्वीकृति दे दी है। आर्डिनेंस के माध्यम से ये कमेटी बनेगी। इसके अलावा फरीदाबाद के लिए GMDA की तर्ज पर FMDA व जेलों में सुधार के लिए 32 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 

हरियाणा कैबिनेट ने पदमा योजना के मसौदे को मंजूरी प्रदान कर दी है। पूरे राज्य में वन ब्लाक वन प्रोडेक्ट के तर्ज पर 143 ब्लाक में लघु उद्योग स्थापित होंगे।