Movie prime

New Haryana Roadways: लंबे रूट के यात्रियों की बल्ले-बल्ले, नए साल पर इस रोडवेज डिपो को मिलेंगी 8 नई बसें

 
Haryana news, haryana news hindi, hindi news haryana,breaking news,local news,haryana roadways, rodays news

रोहतक :- पिछले काफी समय से रोहतक Bus डिपो बसों की कमी से जूझ रहा है. बसों की कमी होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी के मौसम में यात्रियों को अधिक समय तक बसों का इंतजार करना पड़ रहा है. बसों की कमी के चलते UP, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और कई इंटरस्टेट Route की बसें भी बंद है. सबसे कम बसें Hisar, सोनीपत, पानीपत, Jind आदि रूटों पर देखने को मिल रही है.

पिछले 2 वर्षों में 35 बसें कंडम 

बता दें कि पिछले 2 वर्षों के दौरान 35 से अधिक बसें कंडम अवस्था में पहुंच गई है. जिस वजह से Depot में बसों की कमी हो गई है. जिस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए Roadways विभाग की तरफ से नववर्ष के पहले सप्ताह में जिले के Depot में 8 नई बसों को शामिल किया जाएगा. ये Bus बनकर तैयार हो चुकी है, जबकि इन बसों पर Paint किए जाने का कार्य चल रहा है. इन बसों का कार्य पूरा होते ही इनको लम्बे रूटो पर चलाया जाएगा.

वर्तमान में कुल 175 बसें ऑनरूट 

रोहतक Roadways के GM भारत भूषण गोगिया ने बताया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2018 में घोषणा की थी कि बसों के बेड़े में 800 नई बसें शामिल कि जाएगी. परंतु अभी तक एक भी नई Bus Depot को नहीं मिल पाई है. फिलहाल 175 बसें ऑनरूट है. हालांकि Depot को 40 नई Bus मिलनी है, जिनमे से 8 बसें 10 January 2023 तक मिल जाएगी. जबकि अन्य बसों कि खरीद भी वर्ष 2023 में कर ली जाएगी.

January के पहले सप्ताह में मिलेंगी बसें 

Roadways वर्कशॉप मैनेजर सुरेंद्र सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि बसों की कमी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिसके चलते Roadways विभाग January के पहले सप्ताह में 8 नई बसें Depot में शामिल करेगा. इन बसो को लम्बे रूट पर चलाया जाएगा. इन बसों के आने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.