Movie prime

अब हरियाणा में Software से तैयार होगी फर्द, किसानों को नहीं लगाने पड़ेंगे पटवारखानों के चक्कर

 
"Haryana Land Records","Jamabandi"

चंडीगढ़ :- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा में जमीन की फर्द तैयार करने के लिए नया Software लिया गया है और इसके जरिये किसानों को अपनी जमीन की फर्द लेने के लिए पटवारखानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जो फर्द यानी जमाबंदी निकाली जाएगी, उस पर क्यू आर कोड (QR Code) अंकित होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि QR Code अंकित होने के कारण ही इस फर्द को वेरीफाइड डॉक्यूमेंट (Verified Document) माना जाएगा. 

केंद्र सरकार से खरीदा गया है Software

हरियाणा सरकार ने यह सॉफ्टवेयर केंद्र सरकार से खरीदा है और इस सॉफ्टवेयर से जो जमाबंदी निकाली जाएगी, उससे किसान Loan भी ले पाएंगे और पटवारी से Signature करवाने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी. उपमुख्यमंत्री ने इसके अलावा यह ऐलान भी किया है कि अब BPL कार्ड बनवाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे बल्कि आने वाली एक जनवरी से एक लाख 80 हजार रूपए वार्षिक से कम Income वाले परिवारों की Verify आय के आधार पर BPL कार्ड अपने आप ही बन जाएंगे. उपमुख्यमंत्री मंगलवार को सिरसा के ऐलनाबाद के गांव मिठी सुरेरां पूर्व मंत्री भागीराम द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जिस दौरान मुख्यमंत्री ने यह सभी जानकारी साझा की.

ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर बनाया कौशल रोजगार निगम 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले DC रेट की नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा चलती थी , जिससे कर्मचारी अकसर ठेकेदार को लेकर शिकायत करते रहते थे. अब सरकार ने ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kausal Rojgar Nigam) स्थापित किया है, जिसके माध्यम से युवाओं को पारदर्शी ढंग से सरकारी नौकरी में आने का मौका दिया गया है.

पूरे देश में कहीं पर भी करवा पाएंगे इलाज

उन्होंने कहा कि इसमें गरीब परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कहा कि प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार पूर्ण रूप से केंद्रित है. जिस भी परिवार की आय 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना से कम है, उन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. ऐसे परिवार का सदस्य मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) के दौरान देशभर में कहीं पर भी अपना इलाज करवा सकता है.