Movie prime

हरियाणा में अब इन लोगों को 200 गज तक का मिलेगा प्लॉट, होना चाहिए यह दस्तावेज

 
हरियाणा में अब इन लोगों को 200 गज तक का मिलेगा प्लॉट, होना चाहिए यह दस्तावेज

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार हमेशा दावा करती आई है कि वे गरीबों के विकास के लिए हमेशा प्रयास करती है। वहीं अब हाल ही में हरियाणा सरकर की ओर से कई बड़े फैसले भी किए गए हैं। दरअसल बीते बुधवार को हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने अपने आवास परे जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश के कई लोग सीएम से मिलने पहुंचे और अपनी समस्याओं को भी बताया।

वहीं इस जनता दरबाद में घुमंतू जाति के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे जिन्होंने अपनी परेशानियों को भी सीएम के सामने उजागर किया। घुमंतू जाति के प्रतिनिधियो ने सीएम के सामने स्थायी निवास की इच्छा जाहीर की। इसे लेकर अब सीएम ने भी बड़ी घोषणा की है जिससे घुमंतू जाति के लोगों को भी काफी राहत मिलने वै है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें

घुमंतू जाति के लोगों को भी मिलेगा स्थायी निवास

दरअसल जब घुमंतू जाति के लोगों ने स्थायी निवास को लेकर सीएम के सामने परेशानी रखी तो सीएम ने भी इसके लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि 31 मार्च 2000 तक जिस जमीन पर घुमंतू जाति के लोगों को रहते हुए 20 साल हो चुके हैं और उनके पास इसका कोई भी प्रमाण है तो 200 गज तक की जमीन को उन लोगों से भुगतान लेकर उनके नाम कर दिया जाएगा। वहीं जिन घुमंतू जाति के लोगों को परिवार पहचान पत्र के जरिये पहचाना गया है।

उन्हें भी अब हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के माध्यम से भी घर देने का काम किया जाने वाला है। सीएम के अनुसार राज्य सरकार का उद्देश्य भी गरीबो की मदद करने का है। वहीं जिन परिवारों की आय 1.80 लाख से कम है राज्य सरकार ऐसे परिवारों को भी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से जोड़ने का काम कर रही है। वहीं सरकार का उद्देश्य भी प्रदेश के लोगों को स्वावलंबी बनाने का है।

घर बैठे मिल रहा है सरकारी सुविधाओं का लाभ

जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए तहत अब कई मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेलों में ढाई लाख परिवार आए हैं जिसमें से 40 हज़ार के ऋण भी मंजूर किए जा चुके हैं। सीएम ने कहा है कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के गरीब परिवारों की आय को भी 2 लाख तक पहुंचाने का है। वहीं सीएम ने कहा है कि अब लोगों को घर बैठे ही सरकारी सुविधाओं का लाभ ही मिल पा रहा है। प्रदेश में अब डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है।