Movie prime

हरियाणा में राशन कार्ड के 4 रंग खत्म करने की तैयारी, अब इस आधार से बनाए जाएंगे राशन कार्ड

 
ration card

सरकार चलाए जा रहे डिजिटलाइजेशन अभियान के अंतर्गत भिन्न- भिन्न तरह की योजनाएं ला रही है. रोहतक में चल रही प्रेसवार्ता के दौरान Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार जल्द ही डिजिटलाइजेशन के तहत प्रदेश में 4 रंगों के अलग-अलग राशन Card से निजात दिलाने वाली है. प्रदेश सरकार ने PPP की वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन कार्ड बनाने का फैसला लिया है.

PPP आईडी से जोड़ा जाएगा राशन कार्ड 

Deputy CM ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश को विकासशील बनाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय से कम कमाने वाले परिवारों को 1 January 2023 से PPP के माध्यम से ऑटोमेटिक BPL श्रेणी के लाभार्थी बनाए जाएंगे और आधार कार्ड की Verification से लाभार्थियों को राशन देने की सुविधा की जाएगी. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से BPL कार्ड को PPP आईडी से जोड़ा जाएगा, और इसी आधार पर BPL कार्ड बनाए जाएंगे.

1 January से की जाएगी Online फर्द निकलवाने की सुविधा

वही प्रेसवार्ता के दौरान Deputy CM ने कहा कि चौ. देवीलाल की डिजिटलाइजेशन की विचारधारा को ताकत मिल रही है. सरकार किसानों की फसलों के भुगतान को सीधे उनके Account में भेज रही है, और आयुष्मान कार्ड सुविधा तथा राशन कार्ड सुविधा का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार 33,000 करोड़ का निवेश करके युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है. वहीं उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए नववर्ष से Online फर्द निकलवाने की सुविधा भी की जा रही है, ताकि किसानों को Court के चककर न लगाने पड़े.

Covid- 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार देती है हिदायते 

Deputy CM ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पुराने सेक्टरों की रजिस्ट्री ना होने की समस्या का भी सरकार के द्वारा समाधान किया जा रहा है. इसके अलावा उनसे जब कोविड-19 महामारी के बारे में कुछ सवाल किए गए तो उन्होंने जवाब मे कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार नॉडल सरकार है, केंद्र सरकार के द्वारा Covid से बचाव के लिए विभिन्न हिदायते दी जाती है जिन्हे राज्य सरकार के द्वारा लागू किया जाता है.