Movie prime

Ram Rahim: डेरा प्रमुख राम रहीम 25 नवंबर को लौटेगा जेल, डेरा अनुयायीयो में छाई मायूसी

 
ram rahim

सिरसा : पत्रकार हत्याकांड में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम रोहतक के सुनारिया जेल में बंद है. वह फिलहाल 40 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर है। पैरोल खत्म होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं, कैंप प्रमुख के पास 15 अक्टूबर से नवंबर तक पूरे 40 दिन का समय होगा 25 नवंबर को उन्हें वापस रोहतक सुनारिया जेल ले जाया जाएगा। पैरोल अवधि के दौरान डेरा प्रमुख यूपी के बरनावा आश्रम में ठहरे हुए हैं।

इस वर्ष की 70 दिनों की पैरोल पूरी

डेरा प्रमुख को पैरोल मिलने के दौरान सिरसा डेरे में भव्य सजावट की गई थी. Jail के नियमानुसार कैदी को 1 वर्ष में 70 दिनो की पैरोल मिल सकती है. डेरा प्रमुख की July महीने में 30 दिन की पैरोल और अक्टूबर- नवंबर के 40 दिनों की पैरोल सहित इस वर्ष की 70 दिनों की पैरोल पूरी हो चुकी है. पैरोल अवधि के दौरान डेरा प्रमुख ने अपने अनुयायियों के लिए Online सत्संग किया. जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और UP में इस सत्संग का Live प्रसारण किया गया.

5 साल बाद मनाई डेरा अनुयायियों के साथ दीपावली 

डेरा प्रमुख ने 5 साल बाद अपने अनुयायियों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया. इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक मस्ताना जी महाराज का अवतार महीना मनाया गया. डेरा प्रमुख की पैरोल अवधि के दौरान उनकी सिरसा डेरे में जाने की संभावना थी,  परंतु आदमपुर विधानसभा और पंचायत चुनाव की वजह से प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं मिली. इसके अलावा उन्होंने गुरु मंत्र देकर लोगों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलवाया.

डेरा प्रमुख की सुरक्षा को लेकर हरियाणा व UP पुलिस अलर्ट

इन दिनों डेरा प्रमुख UP के बरनावा आश्रम में ठहरा हुआ है. पंजाब में कुछ डेरा अनुयायियों की गोली मारकर हत्या किए जाने पर डेरा प्रमुख की सुरक्षा बढ़ाई गई है. डेरा प्रमुख की पैरोल के दौरान भी UP और हरियाणा की पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर Alert बनी हुई है. इसके अलावा डेरा प्रमुख का भी अपना सुरक्षा तंत्र है जो उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा उपस्थित रहते हैं.