पानीपत में 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश: दादी आई, तो कंबल ढक कर छिपाने की कोशिश, वीडियो वायरल

हरियाणा के पानीपत शहर की कृष्णपुरा चौकी के क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया।आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला युवक है।मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बच्ची को तलाशते हुए उसकी दादी मौके पर पहुंच गई।
साथ ही एक स्थानीय महिला ने अपने घर की छत से इस प्रकरण की वीडियो बना ली।मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
पड़ोसियों ने भी दी शिकायत
कृष्णपुरा चौकी पुलिस को दी शिकायत में एक कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके पड़ोस में एक 8 साल की बच्ची से रेप का प्रयास किया गया था।यह प्रयास पड़ोस में ही रहने वाले गोलू नाम के युवक ने किया था।युवक बच्ची को गली में ही एक जगह पर ले गया था।
जहां अचानक उसकी दादी तलाशते हुए पहुंच गई।जिसके बाद बच्ची दरिंदगी का शिकार होने से बच गई।इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी।मगर, पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।
आरोपी ने धमकी भी दी
फिर से गली में आने के बाद आरोपी धमकी देने लगा कि उसका किसी ने क्या बिगाड़ लिया।आरोपी की इन हौसलों को देखते हुए स्थानीय लोग अपने-अपने बच्चों को असुरक्षित महसूस करने लगे है।उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
स्थानीय महिला ने बनाई वीडियो
इस केस से जुड़ी हुई वीडियो सामने आई।जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि गली में रहने वाला यह गोलू नाम का आरोपी, 8 साल की बच्ची को पहले एक चारदीवारी के भीतर ले गया।जहां की हालत बहुत खराब है।यहां ले जाने के बाद उसने चारदीवारी पर लगे दरवाजे को बंद कर लिया।हालांकि यहां छत नहीं थी।ऊपर से एक स्थानीय महिला ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो बना ली।
बच्ची के सामने अपने प्राइवेट पार्ट से करने लगा छेड़छाड़
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने चारदीवारी का दरवाजा बंद करने के बाद बच्ची को वहां बिछे बिस्तर पर लिटा दिया।हालांकि बच्ची का अपने खेल में ध्यान था।मगर, आरोपी के दिमाग में दरिंदगी भरी हुई थी।
उसने बच्ची के सामने अपने प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करनी शुरू की।उसने दो बार बच्ची को पकड़ कर हवस का शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन बच्ची खेलने के लिए उससे चुंगल से निकल कर दूसरी जगह पर जा बैठी।
दादी आई, तो कंबल ढक कर छिपाने की कोशिश
अपनी पोती को तलाशते हुए दादी आवाज लगाते हुए मौके पर पहुंच गई।दादी की आवाज सुनकर आरोपी के पैरों तले की जमीन खिसक गई।आनन-फानन में उसने बच्ची के ऊपर कंबल ढक दिया।इसके बाद भी बच्ची नहीं छिपी तो उसने फिर से बच्ची को दबाने की कोशिश की।
वहीं, बाहर पहुंची दादी चारदीवारी में नहीं गई, लेकिन उसके बाहर एक कमरे के पास खड़ी सीढ़ियों पर वह चढ़ने लगी।इसी दौरान ऊपर खड़ी महिला ने बना रही वीडियो को बंद किया और दादी को बच्ची के बारे में इशारे से बता दिया।