Movie prime

'नशीले नैन' पर सपना चौधरी ने मटकाई ऐसी कमर, जोरदार डांस कर लूट लिया फैंस का चैन!

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी को उनके जबरदस्त डांस के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर भी सपना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग (Fan Following) है. हाल ही में इन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है. 

 
Nashile Nain Kanchan Nagar

Nashile Nain Kanchan Nagar: सपना चौधरी का डांस लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. सपना की कातिलाना आदाएं और कमर तोड़ डांस लोगों को भी थिरकने के लिए मजबूर कर देता है. आपको बता दें कि ये हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए पोस्ट भी करती रहती हैं. 

सपना ने दिखाए डांस मूव्स

इस देसी क्वीन (Sapna Choudhary) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना ने कमर तोड़ डांस मूव्स दिखाए हैं. बता दें कि सपना 'नशीले नैन' गाने पर जोरदार डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों का भी डांस (Dance) करने का मन करने लगेगा. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें...

फैन का बन गया दिन

इस वीडियो को देखने के बाद मानो सपना के फैंस का दिन ही बन गया. सपना चौधरी को हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. 'नशीले नैन' पर सपना का ये डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि सपना अक्सर अपने म्यूजिक वीडियोज (Nashile Nain) से लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं. 'नशीले नैन' भी सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. सपना भी इस गाने को और पॉपुलर (Popular) करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं.  

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर (Share) किया गया है. महज कुछ ही घंटों के अंदर सपना के इस डांस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को सपना चौधरी ने कैप्शन (Caption) दिया है, 'जागो, कपड़े पहनो और रिपीट करो'. कमेंट सेक्शन में भी लोग सपना की तारीफों के पुल बांधते नजर आए.