Movie prime

हरियाणा में आज स्‍कूल बंंद, 10 लाख से अधिक युवा देंगे सीईटी, बसों में यात्रा से बचें

CET Exam 2022 हरियाणा में संयुक्‍त पात्रता परीक्षा के कारण आज स्‍कूल बंद रहेंगे। संयुक्‍त पात्रता परीक्षा (CET) के लिए व्‍यापक प्रबंध किए गए हैंं। सीईटी में लाखों अभ्‍यर्थियों के संग हरियाणा सरकार की भी परीक्षा होगा। इस परीक्षा में 10.79 लाख अभ्‍यर्थी शामिल होंगे।

 
Common Eligibility Test 2022

चंडीगढ़। Common Eligibility Test 2022: हरियाणा में संयुक्‍त पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) आज शुरू होगी। इसमें करीब 10.79 लाख अभ्‍यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के मद्देनजर राज्‍य में सभी सरकारी व निजी स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही आमजन के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों (Haryana Roadways Buses) में यात्रा करना मुश्किल होगा। परीक्षा के लिए व्‍यापक तैयारियांं की गई हैं। सीईटी में लाखों युवाओं के संग हरियाणा सरकार की भी परीक्षा होगी। 

हरियाणा रोडवेज की बसोंं में आम यात्रियों के लिए सफर करना होगा मुश्किल 

राज्‍य सरकार की ओर से साफ किया गया है कि शनिवार को सभी सरकारी व निजी स्कूल और आइटीआइ, पालिटेक्निक सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। आमजन को शहर से गांव या फिर आसपास के शहर-कस्बों में आने-जाने के लिए रोडवेज बसें भी नहीं मिलेंगी। राजधानी चंडीगढ़ सहित 17 जिलों में संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए शिक्षण संस्थाओं में 1200 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर लगातार दो दिन सुबह और शाम की पालियों में परीक्षा होगी।

परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा की सुुविधा

रोडवेज बसों के साथ ही निजी स्कूल-कालेजाें और सहकारी समितियों की ज्यादातर बसों को सरकार ने परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए लगा दिया है। ऐसे में आमजन यात्रा पर न ही निकलें तो बेहतर है परीक्षार्थियों को पहली बार में बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके चलते शुक्रवार को बस अड्डों पर अग्रिम बुकिंग के लिए मारामारी रही। हिसार में अनियंत्रित युवाओं पर पुलिस ने डंडे भी बरसाए।

चार वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी परीक्षा, 10.79 लाख होंगे शामिल

बीते चार साल में यह तीसरी सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इससे पहले ग्रुप डी की भर्ती में 18 लाख और क्लर्क की भर्ती में 12 लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी। सीईटी में 10.79 लाख परीक्षार्थियों में से करीब 10 लाख युवाओं के परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है।

सीईटी को नकल माफिया से बचाना चुनौती

बता दें कि तमाम इंतजामों के बावजूद पिछले साल आठ अगस्त को कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक हो गया था। ऐसे में सीईटी को नकल माफिया से बचाना बड़ी चुनौती है। प्रदेश में वर्तमान में भी नकल माफिया से जुड़े 771 लोग जेलों में बंद हैं जिनकी पेपर लीक करने से लेकर अभ्यर्थी की जगह दूसरे को परीक्षा में बैठाने और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में सेटिंग कर परीक्षा में पास कराने के आरोपित शामिल हैं।

बंद रहेंगे कोचिंग सेंटर

सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। 500 मीटर के दायरे के अंदर चार या उससे अधिक लोगों के खड़ा होने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा के दौरान फोटोस्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर भी सुबह नौ से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे।

परीक्षा से ड़ेढ़ घंटे पहले पहुंच जाएं सेंटर

रोहतक, जींद, नूंह, दादरी और झज्जर को छोड़कर सभी जिलाें में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 से 11:45 बजे तक होगा जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े आठ बजे है। इसी प्रकार शाम की शिफ्ट का समय तीन से 4:45 बजे तक है, जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे रखा गया है।

हर हाल में परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना है, अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यमुनानगर में चल रहे कपाल मोचन मेले के चलते परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने के लिए एक घंटा अतिरिक्त लेकर चलना पड़ेगा ताकि जाम में फंसकर परीक्षा न छूटे।

यह भी रखें ध्यान

  • - अपने साथ आधार कार्ड जरूर रखें क्योंकि परीक्षा केंद्रों पर आंखों की पुतली से पहचान की जाएगी कि आप असली परीक्षार्थी हैं या नहीं।
  • - एडमिट कार्ड के साथ ही दो रंगीन पासपोर्ट फोटो सत्यापित कराकर ले जाएं।
  • - इलेक्ट्रानिक या संचार उपकरण, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी, बेल्ट, अंगूठी, चेन, झुमके, नोज या आभूषण साथ रखने की अनुमति नहीं होगी।
  • -अभ्यर्थी सेंटर में कोई भी पेन-पेंसिल, रबर, शार्पनर, फ्लूड न लेकर जाएं। पेपर के लिए पेन एनटीए ही देगी।

जवाब न भी पता हो तो जरूर भरें पांचवां गोला

परीक्षा में पहली बार उत्तर के रूप में पांच विकल्प मिलेंगे। अगर कोई जवाब नहीं आता है तो पांचवां विकल्प चुनें। अगर पांचों गोले खाली छोड़े तो हर प्रश्न के 0.95 अंक काटे जाएंगे। हालांकि परीक्षार्थियों को सलाह है कि जवाब पता नहीं होने पर भी ऊपर के चारों गोले में से कोई एक गोला भरें क्योंकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है। क्या पता तुक्के से जवाब ठीक हो जाए।

बगैर रजिस्ट्रेशन भी मुफ्त सफर कर सकेंगे परीक्षार्थी

'' सीईटी में परीक्षा के लिए दो लाख परीक्षार्थियों ने मुफ्त बस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके परीक्षार्थियों को भी बसों में बैठाया जाएगा। परीक्षार्थियों को एक निर्धारित बस स्टैंड या जगह पर उतारा जाएगा जहां से शटल बस के जरिये उन्हें परीक्षा केंद्र तक ले जाया जाएगा। रोडवेज बेडे़ की 2800 बसों में से 2500 को परीक्षार्थियों की सेवा में लगाया गया है। ऐसे में आमजन के लिए केवल 300 बसें ही चलेंगी और वह भी सिर्फ लंबे रूटों की। परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित की गई बसों में आमजन यात्रा नहीं कर सकेंगे।

                                                                                - नवदीप विर्क, प्रधान सचिव, परिवहन विभाग।