Movie prime

Shraddha Murder Movie: दिल्ली के दिल दहला देने वाले श्रद्धा वालकर मर्डर केस पर बनेगी फिल्म, इस डायरेक्टर ने शुरू किया काम

shraddha walker,shraddha walker massacre,shraddha walker murder,shraddha walker murder case,shraddha walker news,shraddha walker murder case mehrauli murder case, delhi murder case, shraddha delhi murder case, shraddha walker murder, श्रद्धा वालकर,श्रद्धा वालकर मर्डर केस,श्रद्धा वालकर हत्याकांड,श्रद्धा वालकर हत्याकांड में सबूत,श्रद्धा वालकर हत्याकांड फिल्म
 
Shraddha Murder Movie

Who Killed Shraddha Walker: दिल्ली के दिल दहला देने वाले श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker Murder) ने पूरे देश को शॉक कर दिया है. इस निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है, हर कोई मुजरिम को सजा दिलाने की मांग कर रहा है. इसी बीच बॉलीवुड (Bollywood Movies) ने श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) हत्याकांड पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल दहला देने वाले हत्याकांड पर फिल्म निर्देशक मनीष एफ सिंह (Manish F Singh) ने काम भी शुरू कर दिया है. 

इस नाम से बनेगी फिल्म 

India Herald की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली हत्याकांड पर निर्माता-निर्देशक मनीष एफ सिंह फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का वर्किंग नाम-'Who Killed Shraddha Walker' रखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker Murder) के मर्डर पर आधारित होगी. इस फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम भी शुरू कर दिया गया है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि स्क्रीनप्ले को अंतिम रूप तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक पुलिस चार्जशीट फाइल नहीं कर देती. 

लव जिहाद होगा फिल्म का मुद्दा!

मनीष एफ सिंह (Manish F Singh) ने अपनी फिल्म को लेकर साफ किया है कि यह लव जिहाद पर होगी. लड़कियों को झांसा देकर उनकी जिंदगी खराब करने वालों की साजिशों को दुनिया के सामने रखेगी. साथ ही यह श्रद्धा वालकर केस पर नहीं बल्कि उससे प्रेरित होगी. फिल्म को वृंदावन फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा, इसमें कौन-कौन से कलाकार होंगे इसपर अभी फैसला नहीं किया गया है.

श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case Movie) को भी लोग लव जिहाद का नाम दे रहे हैं. हालांकि यह कहना बहुत ज्यादा जल्दी होगा क्योंकि जब तक पुलिस हर पहलू पर पहुंच नहीं जाती, लोगों को अपने जजमेंट्स पर संयम लगाना होगा. पुलिस हर दिन इस केस की गुत्थी सुलझाने में लगी है.