Movie prime

Sirsa News: चुनाव जीतने की खुशी में समर्थक को हर्ष फायरिंग पड़ी महंगी, हुआ गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ब्लॉक समिति का चुनाव जीते उम्मीदवार के एक समर्थक ने जीत की खुशी में सरेआम रिवॉल्वर लहराते हुए कई हवाई फायर किए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया है।

 
Sirsa News

हरियाणा के सिरसा में जिला प्रशासन ने हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाई हुई है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला बडागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव बप्पां का है जहां ब्लॉक समिति का चुनाव जीते उम्मीदवार के एक समर्थक ने जीत की खुशी में सरेआम रिवॉल्वर लहराते हुए कई हवाई फायर किए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। इस संबंध में बडागुढ़ा पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल बीते रविवार को जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव परिणाम घोषित हुए थे। जिनमें ब्लॉक समिति में गांव बप्पां के पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह की जीत हुई। जिसके बाद उनके समर्थकों का जश्न मनाते हुए वाहनों का काफिला गुजरा।

इसी दौरान उनके समर्थक नरेश कुमार उर्फ बच्ची ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कई हवाई फायर किए। ये वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दी। इस संबंध में पुलिस ने देसराज नामक व्यक्ति की शिकायत पर नरेश कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पहले भी मामले आ चुके है सामने

बता दें कि चुनावों की जीत के बाद जिले में इस तरह के अब से पहले 2 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें पहला मामला गांव दड़बा का है जहां नवनिर्वाचित महिला सरपंच डीजे पर नाचते हुए फायर करती नजर आई। तो वहीं दूसरा मामला गांव पंजुआना का है जहां सरपंच प्रतिनिधि भी जीत की खुशी में फायर करते दिखाई दिए।

दोनों जगहों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अब ये तीसरा मामला सामने आया है। बड़ी बात ये है कि चुनावों के दौरान लाइसेंसी हथियार थानों में जमा करवाने के आदेश जारी होते हैं। लेकिन फिर भी लोग हथियार अपने पास रखते हैं। 

पुलिस ने इस मामले में देसराज नामक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। -अजय कुमार, कार्यवाहक थाना प्रभारी (बडागुढ़ा)।