Sirsa News: जिला परिषद में इनेलो दस सीटों के साथ बड़ी पार्टी, अब चेयरमैनी पर दावा, जानिये....किस वार्ड से कौन रहा विजेता

सिरसा। जिला परिषद के चुनाव का परिणाम आ गया है। 24 सीटों वाली जिला परिषद में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़कर इनेलो और भाजपा के बीच टक्कर थी लेकिन इसमें भाजपा चारों खाने चित्त हो गई जबकि इनेलो ने 10 सीटों पर कब्जा कर परचम लहराया। चेयरमैनी पर लगातार इनेलो का कब्जा रहा है और इस बार भी यही दावा है कि ये चेयरमैनी बरकरार रहेगी। पहली बार पार्टी सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने चमत्कार दिखाया और 6 सीटों पर कब्जा कर लिया। भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाई। हालांकि अब भाजपा दावा कर रही है कि 5 आजाद प्रत्याशी जीते हैं जो कि पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
जिला परिषद के चुनाव 9 नवंबर को हुए। चुनाव से पहले इनेलो और भाजपा ने दावा किया था पार्टी चिह्न पर चुनाव मैदान में आएंगे। हालांकि आम आदमी पार्टी भी घोषणा कर चुकी थी। इस चुनाव में इनेलो और आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे लेकिन भाजपा केवल 10 जोन में ही प्रत्याशियों को पार्टी चिह्न के साथ उतार पाई। ऐसे में 9 आजाद प्रत्याशियों को समर्थन भी दिया। कुल मिलाकर 24 जोन में से केवल 19 वार्डों पर ही भाजपा अपने प्रत्याशी उतार पाई थी।
इसमें भी भाजपा का एक भी ऐसा प्रत्याशी नहीं जीत पाया जिसने पार्टी चिह्न पर चुनाव लड़ा हो। भाजपा की ओर से जारी सूची में जिसे प्रत्याशी घोषित किया गया, उसे भी चुनाव चिह्न नहीं मिला था। हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला और मीडिया प्रभारी कपिल सोनी भाजपा समर्थित 5 प्रत्याशी जीतने का दावा कर रहे हैं। इस बार चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी को अच्छी बढ़त मिली और 6 सीटों पर जीत दर्ज की। इसके अलावा कांग्रेस समर्थित दो और अन्य प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया।
जिला परिषद पर अब तक इनेलो का रहा कब्जा
जिला परिषद का गठन वर्ष 1995 में हुआ था। इनेलो नेताओं का दावा है कि अभी तक चेयरमैनी पर पार्टी का ही कब्जा रहा है। 9 फरवरी 1995 को कांता देवी चेयरमैनी बनी। इसके बाद 2 मई 2000 को अभय सिंह चौटाला ने चेयरमैनी की कुर्सी संभाली। इसके बाद 19 जून 2000 को राधेराम चेयरमैन बने लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनेलो के थे या कोई और। इसके बाद फिर एक बार 29 जून 2005 को अभय सिंह चौटाला जिला परिषद के चेयरमैन बने। इसके बाद वर्ष 2010 में हुए चुनाव के बाद 2 अगस्त 2010 को इनेलो के ही पूर्व विधायक डॉ. सीता राम ने जिला परिषद की चेयरमैनी संभाली। 29 अप्रैल 2016 को रेनू बाना ने चेयरमैनी संभाली, जो इनेलो परिवार से ही है।
जानिये....किस वार्ड से कौन रहा विजेता
जोन नंबर------विजेता-----पार्टी
01------गुरचरण सिंह---आप
02-----सोनिया रानी----इनेलो
03----नरेश भाटी-----इनेलो
04----ओम प्रकाश----आजाद
05----राजबीर कौर----आप
06----करण चौटाला----इनेलो
07----मनजीत कौर---आप
08----गुरभेज सिंह-----आप
09----संतोष गोदारा----आजाद
10-----अभय सिंह खोड----इनेलो
11-----सुभद्रा----इनेलो
12----नंद लाल बैनीवाल-----आजाद
13---संतोष बैनीवाल----इनेलो
14---राकेश सिंवर----इनेलो
15---कर्मजीत कौर----आजाद
16---गुरदेव सिंह---इनेलो
17----मीना रानी----आजाद
18---राजेंद्र सिंह----आजाद
19----प्रीतपाल कौर----आजाद
20----अनु देवी----इनेलो
21---गुरप्रीत सिंह----इनेलो
22---जसदेव सिंह----आप
23----बलविंद्र कौर----आजाद
24---संदीप कौर-----आप