Movie prime

Sirsa News: सरपंचों ने पंचायत मंत्री को सुनाई खरी खोटी, ई-टेंडर को लेकर बोले- फिर पंचायत ही किस लिए चुनी

 
Sirsa News

सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान ई-टेंडर के सवाल पर सरपंच ने मंत्री के समक्ष सवालों की झड़ी लगा दी। सरपंचों ने पंचायत मंत्री को खूब खरी खोटी सुनाई। पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री से पूछा क्या सरपंचों पर विश्वास नहीं है क्या हम चोर हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि सरपंच अकाउंटेंट नहीं है। जनप्रतिनिधि, सरपंच की देखरेख में विकास कार्य होंगे। कार्यक्रम में डीडीपीओ राजेश कुमार व्यस्त दिखे तो मंत्री ने फटकार लगाई और सस्पेंशन के ऑर्डर तक जारी करने के निर्देश दे दिए।

जन संवाद कार्यक्रम में जिले के नवनिर्वाचित जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य व पंच-सरपंच उपस्थित हुए। कार्यक्रम प्रतिनिधियों ने गांवों में विकास न होने, पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, भवनों, परिवार पहचान पत्र में बदलाव, सरकारी कामों की फाइल अटकने, शिक्षकों की कमी, सरकारी जमीन पर कब्जा होने सहित अन्य कई मुद्दे भी उठाए।

सरपंच सहित अन्य सदस्यों ने ई-टेंडर प्रक्रिया को लेकर उन पर सवाल पर सवाल दागे। ऐसे में कई सरपंचों ने रोष भी जताया और विश्वास न होने की बात भी कही। पंचायत मंत्री ने सरपंचों को शांत करते हुए कहा कि वह अकाउंटेंट नहीं हैं,

बल्कि जन प्रतिनिधि हैं। पूरा कार्य उनकी देखरेख में होगा।
इस दौरान डीडीपीओ व्यस्त दिखे तो मंत्री ने उन्हें भी फटकार लगा दी। अधिकारी को फटकार लगाते हुए गुस्साए मंत्री ने कहा कि आपकी नाकामी के कारण उन्हें इस तरह से सवाल झेलने पड़ रहे हैं। मंत्री ने कहा कि कई अधिकारियों को काम पर लगा दिया है तो कई अधिकारियों को जल्द ही काम पर लगा दिया जाएगा। ई-टेंडर से काम होता है तो किसी भी सरपंच पर आंच नहीं आने दी जाएगी।

नशे को लेकर सरपंचों ने उठाया मुद्दा
बालसर के सरपंच धर्मपाल ने कहा कि पूरे जिले के गांव नशे की चपेट में आ चुके हैं। इस पर कोई भी नकेल नहीं कसी जा रही। युवा चिट्टे से मर रहे हैं। मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर पहले से ही प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने डीएसपी को आदेश देते हुए कहा कि सभी नशा सप्लायरों पर सख्त कार्रवाई की जाए और संगीन धारा लगाकर उन्हें पकड़ कर अंदर डाला जाए।

सरपंच ने कैबिनेट मंत्री पर लगाए धमकाने के आरोप
बणी की सरपंच नैना झोरड़ ने कहा सरकार के ही कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह भरी सभा में जन प्रतिनिधियों को धमकाते हैं और अधिकारियों के साथ न होने की बात कहते हैं उन पर भी कोई विचार किया जाए। मंत्री ने उनके गांव में मिलने वाली एंबुलेंस सुविधा को भी वापस कर लिया है। जिस पर मंत्री ने कहा कि वह भी आप ने ही चुने होंगे। सरपंच ने गांव में एंबुलेंस सुविधा वापस देने की मांग की।

गांवों में सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश
सरपंचों ने कहा कि गांव का विकास करवाने के लिए उनके पास जमीन तक नहीं है। जो जमीन थी उस पर बीते कई वर्षों से ही कब्जा हो गया है। लाल डोरे में स्थित गांवों में भी कोई सुविधा नहीं है। गांवों में हड्डा रोड़ी बनाने के लिए कोई जगह तक नहीं है। इसके बाद मंत्री ने सभी गांवों की रिपोर्ट तैयार करने के भी आदेश दिए। वहीं, डी प्लान के तहत भी अधिकारियों की ओर से मैनुअल तौर पर काम करवाने को लेकर भी मंत्री ने इस पर विचार करने की बात कही।

: आप तो आरो का पानी पी रहे और हमें नहर का पानी तक नसीब नहीं
कार्यक्रम में मंत्री ने पीने के लिए पानी बुलाया तो गांव के सरपंचों ने कहा कि आप तो आरो का पानी पी रहे हैं और हमारे गांवों में तो नहर का पानी तक नहीं पहुंच रहा। गांवों में जल घर की स्थिति खराब है। मंत्री ने सभी गांवों में जल्द ही आरो युक्त पानी की सप्लाई संबंधित प्रोजेक्ट तैयार करने का आश्वासन दिया।