Movie prime

सिरसा: गुसाईयाणा में सरपंच और पंचों ने ली शपथ, गांव में विकास का किया दावा

 
गुसाईयाणा में सरपंच और पंचों ने ली शपथ, गांव में विकास का किया दावा

सिरसा के गुसाईयाणा गांव में आज हरियाणा सरकार के निर्देषों के मुताबिक राजकीय माध्यमिक स्कूल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे।

गांव के सरकारी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले हरियाणा सरकार में मंत्री देवेंद्र बबली और उसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचों को संबोधित किया।

गुसाईयाणा में सरपंच और पंचों ने ली शपथ, गांव में विकास का किया दावा

पंचायत एवं विकास विभाग की तरफ से नियुक्त अधिकारियों ने गांव में ही पहुंचकर सरपंच रुघवीर सिंह और दस नवनिर्वाचित पंचों को सभी ग्रामीणों के सामने ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

गांव के नवनिर्वाचित सरपंच रुघवीर सिंह ने बताया कि आज सरकारी स्कूल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था और सरकार की यह अच्छी पहल है कि गांव में ही सरपंचों और पंचों को शपथ दिलाई गई है।

गुसाईयाणा में सरपंच और पंचों ने ली शपथ, गांव में विकास का किया दावा

उन्होंने बताया कि गांव में विकास के लिए अलग अलग प्रकार की योजनाएं लेकर आएंगे वहीं गांव में युवाओं की शिक्षा और खेल के लिए बेहतर प्रबंध करेंगे।

इन लोगों ने ली शपथ

  1. रघुबीर सिंह सरपंच
  2. महावीर सिंह पंच
  3. पंछी बिश्नोई पंच
  4. रामदेव शर्मा पंच
  5. वीर सिंह पंच
  6. राजेंद्र सिंह पंच
  7. लीलावती देवी पंच
  8. सुनीता देवी पंच
  9. सरोज पंच
  10. रचना पंच
  11. सरोज पंच

गुसाईयाणा में सरपंच और पंचों ने ली शपथ, गांव में विकास का किया दावा

इस मौके पर ग्राम सचिव प्रदीप कुमार, बलबीर सिंह अध्यापक, रामनिवास, निहाल सिंह, राजमल, पूर्व सरपंच विनोद बिश्नोई, कृष्ण माली, काशी शर्मा, सज्जन कुमार, भागमल माली, मुकेश सोनी, रामसिंह, कुलदीप समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।