Movie prime

सिरसा को मिली चार नई यूरो सिक्स बसें, इस माह आठ बसें बेड़े में हुई है शामिल, जानें रूट

 
new euro six buses

सिरसा। यात्रियों को सुविधा देने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से लगातार बसों की कमी को दूर किया जा रहा है। मुख्यालय की ओर से चार नई रोडवेज बसें बेड़े शामिल हुई हैं। इस माह अब तक कुल 8 नई रोडवेज बसें सिरसा डिपो में शामिल हुई हैं। जिनमें से सिरसा डिपो में 6 और डबवाली सब डिपो में 2 बसों को भेजा गया है। सभी बसों को सिरसा से चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान के रूट पर चलाया जा रहा है।

रोडवेज बेड़े में इससे पहले 168 बसों को 122 रूटों पर भेजा जा रहा था। इस माह रोडवेज बेड़े में आठ यूरो-6 बसें शामिल होने के बाद अब बसों की संख्या बढ़कर 176 तक पहुंच गई है। जिसमें से 142 बसें सिरसा डिपो में तो 34 डबवाली सब डिपो में हैं। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है। हर रोज सिरसा रोडवेज की बसों में 30 हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं।

वहीं रोडवेज की ओर से अब कई नए रूटों पर भी बसों का संचालन करने को लेकर तैयारी की जा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। हालांकि अभी रोडवेज की ओर से पंजाब व राजस्थान सहित अन्य लंबे रूटों पर नई बसों का संचालन किया जा रहा है।

कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है रोडवेज
यात्रियों को सुविधा देने के लिए रोडवेज की ओर से बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन रोडवेज चालक, परिचालक और वर्कशाप में कर्मचारियों की कमी होने के कारण स्थिति खराब हो रही है। बसों की संख्या तो बढ़ती जा रही है लेकिन कर्मचारियों की कमी होने के कारण कई बसों का समय पर संचालन नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण यात्रियों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कर्मचारी बोले: कौशल के बजाय नियमित रूप से कर्मचारियों की हो भर्ती
वहीं रोडवेज कर्मचारी यूनियन प्रधान राम कुमार चुरनियां व चमनलाल स्वामी ने कहा कि बेड़े में बसें शामिल होना बेहद ही सराहनीय फैसला है। अब सरकार को नियमित कर्मचारियों की भर्ती भी करनी चाहिए। सरकार कौशल रोजगार योजना के तहत कर्मचारियों की भर्ती कर रही है। सरकार इस फैसले को वापस लेकर नियमित रूप से चालक, परिचालक और वर्कशाप के कर्मचारियों की भर्ती करें। ताकि रोडवेज के माध्यम से लोगों को इसकी सुविधा मिल सके। अब रोडवेज में बेहद ही कम चालक व परिचालक है।

रोडवेज बेड़े में चार नई यूरो- 6 बसें शामिल हुई हैं। जिन्हें लंबे रूटों पर चलाया जा रहा है। इस माह में कुल 8 बसें बेड़े में शामिल हुई है। इससे बेड़े में बसों की कमी दूर हुई है और यात्रियों को इसका काफी लाभ मिल रहा है।
-केआर कौशल, रोडवेज महाप्रबंधक, सिरसा डिपो।