Movie prime

मूसेवाला मर्डर केस में मुंहबोली बहन Afsana Khan शक के घेरे में! NIA ने की 5 घंटे पूछताछ

मशहूर पंजाबी पार्श्व गायिका अफसाना खान से आपराधिक गैंगस्टर आतंकवाद मामले में पूछताछ की गई। अफसाना से एनआईए की टीम ने मूसेवाला मामले में शामिल डकैतों के लिंक के बारे में जानकारी हासिल की. छापेमारी के दौरान अफसाना खान का नाम एनआईए के रडार पर आया था. अफसाना सिंगर सिद्धू मूसेवाला की करीबी थीं। वह मुसेवाला को अपना भाई मानते थे।
 
Afsana Khan

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला केस में नया अपडेट सामने आया है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मशहूर पंजाबी प्लेबैक सिंगर अफसाना खान को गैंगस्टर-टेररिस्ट सिंडिकेट केस में समन किया. इस सिलसिले में NIA ने मंगलवार को अफसाना खान से 5 घंटे तक पूछताछ की. अफसाना सिंगर सिद्धू मूसेवाला की करीबी थीं. वे मूसेवाला को अपना भाई मानती थीं. 

अफसाना खान से हुई पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, अफसाना से NIA की टीम ने मूसेवाला केस में शामिल गैंगस्टर के संबंधों के बारे में जानकारी हासिल की. NIA को संदेह है कि मूसेवाला की हत्या में अफसाना खान की भूमिका हो सकती है. हाल ही में गैंगस्टर्स पर दूसरे राउंड की NIA रेड के दौरान अफसाना खान का नाम NIA के रडार पर आया था. NIA को बंबीहा गैंग के साथ अफसाना के कनेक्शन का शक है.

बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग का राइवल है. बिश्नोई गैंग पर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर को प्लान्ट करने का आरोप है. बिश्नोई गैंग को मूसेवाला के बंबीहा गैंग के करीब होने का अनुमान था. NIA ने इस क्रिमिनल गैंगस्टर नेटवर्क का पर्दाफाश करने के मकसद से दो बार छापेमारी भी की थी.

क्या पूछताछ से बच रहीं अफसाना?
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद सिंगर अफसाना खान को पूछताछ में शामिल होने के लिए एक नोटिस मानसा पुलिस ने भी दिया था. लेकिन अफसाना खान ने उस वक्त कहीं बाहर होने का हवाला दिया था. ये नोटिस अफसाना को दिया गया था क्योंकि मूसेवाला के परिवार ने पुलिस को एक शिकायत दी थी जिसमें सिंगर के गाने को लीक किए जाने की बात कही थी. परिवार ने कुछ सिंगर्स पर शक जाहिर किया था और कुछ म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पर.

मूसेवाला का हुआ था मर्डर
सिद्धू मूसेवाला की इसी साल 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महज 28 साल की उम्र में मूसेवाला ने दुनिया को अलविदा कहा था. हमलावरों ने एके-47, एके-94 समेत दूसरे हथियार से करीब 30 राउंड फायर किए थे. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. गोल्डी बराड़ इंडिया से नहीं कनाडा से ऑपरेट करता है.

सिद्धू मूसेवाला अपने करियर के पीक पर थे. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. एक सक्सेसफुल सिंगर को कम उम्र में यूं गोलियों से दिनदहाड़े छलनी किया जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था. मूसेवाला की मौत को महीनों बीत गए हैं, लेकिन अभी तक सिंगर को न्याय नहीं मिला है. मूसेवाला का परिवार और फैंस न्याय की लगातार गुहार लगा रहे हैं.

मूसेवाला के करीब थीं अफसाना

बात करें अफसाना खान और सिद्धू मूसेवाला की तो, दोनों के बीच शानदार बॉन्ड था. मूसेवाला को अफसाना अपना भाई मानती थीं. अफसाना की शादी में मूसेवाला भी शामिल हुए थे. अफसाना ने मूसेवाला संग कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे. मूसेवाला की मौत ने अफसाना को भी बुरी तरह तोड़ा था.

मूसेवाला तो चले गए पर अफसाना आज भी अपने मुंहबोले भाई संग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अफसाना के ये पोस्ट बताते हैं वे आज भी उन्हें कितना याद करती हैं. मूसेवाला के परिवार संग भी अफसाना की तस्वीरें हैं. अफसाना अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए भी नजर आती हैं.