Movie prime

Sonali Phogat Murder Case की गोवा कोर्ट में आज होगी सुनवाई, आरोपी की जमानत याचिका का हो सकता है विरोध

Sonali Phogat Murder Case मामले में शुक्रवार को गोवा की मापुसा कोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआइ जहां बचाव पक्ष द्वारा मांगे गए सीसीटीवी फुटेज अन्य तथ्यों पर अपनी बात रखेगी वहीं शुक्रवार को बचाव पक्ष आरोपितों सुधीर सांगवान व सुखविंदर की जमानत याचिका लगाएगा या नहीं इसपर अभी तक संदेह बरकरार है।

 
fatehabad-crime,Sonali Phogat Murder Case, Goa Mapusa Court, accused Sudhir Sangwan , accused Sukhvinder, Crime News, Sonali Phogat Murder  ,Haryana news   hindi news

सोनाली हत्याकांड मामले (Sonali Phogat Murder Case) में शुक्रवार को गोवा की मापुसा कोर्ट (Goa Mapusa Court) में सुनवाई होगी। सीबीआइ जहां बचाव पक्ष द्वारा मांगे गए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों पर अपनी बात रखेगी, वहीं शुक्रवार को बचाव पक्ष आरोपितों सुधीर सांगवान व सुखविंदर की जमानत याचिका लगाएगा या नहीं, इसपर अभी तक संदेह बरकरार है। उधर सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी ओर से गोवा के एडवोकेट योगेंद्र नाडकर्णी कोर्ट में मौजूद रहेंगे।

आरोपितों की जमानत याचिका का हो सकता विरोध

ये भी संभावना जताई जा रही है कि वो आरोपितों की जमानत याचिका का विरोध कर सकते हैं। हालांकि रिंकू फोगाट का मानना है कि इसकी संभावना कम है कि इस बार की सुनवाई में सुधीर और सुखविंदर जमानत याचिका दायर करेंगे। उधर, सुखविंदर के वकील एडवोकेट सुखवंत सिंह की मानें तो फिलहाल वो मामले पर अपनी दलील तैयार करने में जुटे हैं और सुनवाई के दौरान ही सारी चीजें रखी जाएंगी। गौरतलब है कि सीबीआइ को सोनाली हत्याकांड की जांच सौंपे जाने के बाद सुधीर सांगवान व सुखविंदर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर उन दोनों को सोनाली हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपित बनाया गया है।

कोर्ट ने जेलर को किया था नोटिस जारी 

हालांकि आरोपित सुधीर सांगवान के वकील एडवोकेट अमित जागलान इस चार्जशीट को झूठ का पुलिंदा बताकर सिरे से खारिज करते रहे हैं। पिछली सुनवाई को गोवा जेल से आरोपितों को कोर्ट में पेश ही नहीं किया गया था जिसके चलते कोर्ट के जेलर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया था। उधर कोर्ट में सुधीर-सुखविंदर के वकीलों ने चार्जशीट के साथ सीसीटीवी फुटेज की कापी मांगी थी।