Movie prime

हरियाणा वासियों के लिए सरकार ने की बड़ी घो षणा, इस शहर में बनेगा फाइव स्टार आलीशान रेस्ट हाउस, जानें क्या होगा खास

 
Five Star Rest House

Five Star Rest House in Haryana: हरियाणा के हिसार शहर के लिए PWD (B&R) का एक फाइव-स्टार आलीशान रेस्ट हाउस (Five Star Rest House in Haryana) और 6 मंजिला ऑफिस भी मंजूर हुआ है। रेस्ट हाउस (Five Star Rest House in Haryana) पर 60 करोड़ और निर्माण सदन पर 19 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप-मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (CM Dushyant Chautala) ने PWD को जल्द से जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। उनके प्रयास से ही दोनों प्रोजेक्ट मंजूर हुए हैं।

2.09 एकड़ में बनाया जाएगा

5 मंजिला यह नया रेस्ट हाउस (Five Star Rest House in Haryana) वर्तमान रेस्ट हाउस (Five Star Rest House in Haryana) की 7.47 एकड़ भूमि में से 2.09 एकड़ में बनाया जाना प्रस्तावित है। इस रेस्ट हाउस (Five Star Rest House in Haryana) में कुल करीब 48 कमरे बनाए जाएंगे। इसमें जहां CM स्यूट, VIP स्यूट के अलावा ऑफिसर्स-रूम होंगे, वहीं दुकानें बनाने का भी प्रावधान किया जाएगा। इस रेस्ट हाउस (Five Star Rest House in Haryana) में खरीदारी के लिए यहां आधुनिक चीजों वाली दुकानें होंगी।

जिम और योगा भी

यही नहीं रेस्ट हाउस (Five Star Rest House in Haryana) में रुकने वाले मेहमान अपने स्वास्थ्य को फिट करने के लिए जिम एंड योगा का भी अभ्यास कर सकेंगे। लगभग 300 आदमियों की क्षमता के एक मल्टीपर्पज-हॉल को भी बनाया जाएगा, जिसमें कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी। इस भवन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 व्यक्तियों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस-रूम भी होगा, जहां मीटिंग भी हो सकेंगी।

महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाए जाएंगे। VIP और सामान्य जन के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएंगी।

70 कमरे होंगे नए ऑफिस में

उप-मुख्यमंत्री ने हिसार शहर में PWD (B&R) विभाग का एक खूबसूरत विभागीय ऑफिस बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दिलवा दी है। यह भवन PWD (B&R) विभाग के पुराने ऑफिस के स्थान पर निर्मित किया जाएगा, जिसमें 70 कमरे बनाए जाएंगे। भवन पर करीब 19 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

इसमें विभाग की सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, हॉर्टिकल्चर, इंजीनियरिंग विंग के अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे। यही नहीं JE से लेकर SDO, XEN और SE एवं आला अधिकारियों के बैठने के लिए अलग-अलग कार्यालय होंगे।

एलिवेटेड रोड भी मंजूर सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (CM Dushyant Chautala) इससे पहले पिछले साल हिसार शहर के लिए लगभग 723 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड के प्रोसेस को भी मंजूर करवा चुके हैं, जो कि लोगों को शहर के जाम से मुक्ति दिलाने में अहम साबित होगा। शहर के बीचों-बीच दिल्ली-हिसार-सिरसा रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 8.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड रोड बनाया जाएगा।

यह रोड सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल फैक्ट्री के पास फ्लाईओवर तक बनेगा। रास्ते में आने वाले सेक्टर-14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया, अर्बन एस्टेट, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9-11 क्षेत्र में लोगों को वाहनों के जाम से निजात मिलेगी। इस एलिवेटेड रोड की DPR तैयार हो चुकी है।

फोरलेन बाइपास की राशि जारी की

डिप्टी सीएम ने इस साल के शुरुआत में हिसार के गांव तलवंडी राणा से मिर्जापुर रोड तक फोरलेन बाइपास को मंजूर किया था और 153 करोड़ रुपए जारी भी किए जा चुके हैं। जिन किसानों की जमीन इस बाइपास के लिए अधिग्रहीत की गई है, उनको इस जमीन की राशि मिलने का रास्ता खुल गया है।