Movie prime

हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात! बनेगा 34.5 किलोमीटर लंबा रिंग रोड, गुजरेगा इन 23 गांवों से होकर

 
Haryana CommonManIssues","haryana latest news","Haryana Ring Road","Haryana Sixlane Highway","karnal news","Ring road in Karnal","Ring Road Project

सीएम सिटी करनाल की बड़ी सौगात मिली है। आपकों बता दे कि करनाल में रिंग रोड बनेगा। इस रिंग रोड का 23 गांवों को इंतजार है। तो वहीं इस रोड का निर्माण शुरू करने से पहले यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य तेज हो गया है।

इसके अलावा और औपचारिकताओं को पूरा करने की दिशा में भी गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल, कुछ महीने से इस रोड के टेंडर डाक्टयूमेंट ड्राफ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में मंजूरी के लिए गया हुआ है।

इसे भी जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, अलबत्ता यूटिलिटी शिफ्टिंग, फोरेस्ट प्रपोजल और स्ट्रक्चर वेल्यूएशन के कार्य ने स्पीड पकड़ ली है। वहीं इस रोड का निर्माण अपने समय अवधि से कई महिने लेट हो चुका है।

करनाल रिंग रोड योजना के तहत यह रोड 34 किलोमीटर लंबा होगा, और जिले के 23 गांवों से होता हुआ जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए 219 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो गया है।

वहीं इसके बाद नवंबर महीने में अवार्ड दिए गए थे और 2021 के अंत तक प्रोजेक्ट का निरमार्ण शुरू होेने के बाद 24 से 30 महीनों में पूरा होने के संभावना है।

फिलहाल इसकी अलाइन्मेंट लगभग फाइनल है। इसके अलावा अधिग्रहण और यूटिलिटि शिफ्टिंग के कार्यों पर जितना खर्च आएगा, वो केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से आधा-आधा होगा। 

आपकों बता दे कि करनाल रिंग रोड छह लेन का बनेगा और इसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर लंबी होगी। करनाल के वेस्ट में शामगढ़ के साथ लगते विवान होटल के आस-पास से यह मार्ग शुरू होकर गांव दरड़ से नवेल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी से होते कुटेल के पास प्लाजा तक जाएगा।

रिंग रोड की दूसरी अलाइन्मेंट नेशनल हादवे से गुजरती वेस्ट यमुना नहर की पटरी पर बनी सड़क जो कैथल रोड को क्रास करती आगे बड़ौता गांव तक जाएगी और वहां से खरकाली, झिमरहेड़ी होते एनएच-44 को क्रास करते रिंग रोड को मिलेगी। 

जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना के तहत 23 गांव की जमीन आएगी। सभी गांव वाले इस रोड के शुरूआत होने को लेकर काफी समय से इंतजार में है।

बतातें चले कि इन गांवों में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर, नेवल और करनाल के गांव भी शामिल है। 

इसके अलावा इस परियोजना में करीब 50 हेक्टेयर क्षेत्र में गंजोगढ़ी गांव के पास एक लाजिस्टिक पार्क बनाया जाना प्रस्तावित है। इस पार्क में मैकेनाइज्ड वेयर हाउस और कोल्ड स्टोर बनेंगे।