KMP Expressway पर विकसित किए जाएंगे टूरिस्ट हब, मिलेंगी कई हाइटेक सुविधाएं

Delhi: हरियाणा के अलग अलग ज़िले को विकसित करने का काम किया जा रहा है। वहीं गुरुग्राम को साइबर सिटी के तौर पर भी पहचान मिल चुकी है लेकिन इस शहर में लगातार कई हाइटेक सुविधाओं को देने पर काम चल रहा है। अब खबर है कि गुरुग्राम को और भी ज्यादा विकसित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा नई योजना को अमल में लाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के केएमपी एक्सप्रेस वे के किनारे के दो स्थानों पर अब टूरिस्ट हब विकसित किए जाने वाले हैं। ये टूरिस्ट हब काफी खास होने वाले हैं जो हाइटेक सुविधाओं से लैस होंगे। इससे हरियाणा में पर्यटन और विकास को भी बल मिलने वाला है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
केएमपी एक्सप्रेस वे के किनारे बनाए जाएंगे टूरिस्ट हब
एचएसआईआईडीसी की तरफ से हरियाणा में कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। अब खबर है कि केएमपी एक्सप्रेस वे के किनारे के दो स्थानों पर साइट एमिनिटी विकसित करने का काम किया जाने वाला है। इस एक्सप्रेस वे के किनारे टूरिस्ट हब को बनाया जाएगा। ये टूरिस्ट हब बेहद ही खास होने वाले हैं जो हाइटेक सुविधाओं से लैस होगा। कई सुविधाएं भी इन हब में मिलने वाली हैं। 2018 में ही केएमपी एक्सप्रेस वे को शुरु किया गया था तभी से एक्सप्रेस वे पर कई विकास के काम किए जाने वाले हैं।
सोहना में भी बनाए जाएंगे टूरिस्ट हब
रिपोर्ट्स के अनुसार सोहना के पास रिलायंस कंपनी को बुपनिया के पास एचपीसीएल कंपनी ने 6-6 एकड़ में टूरिस्ट हब को बनाने के एलान किया है। इस टूरिस्ट हब में पार्किंग, स्टेशन, ढाबा और होटल जैसी कई सुविधाओं को दिया जाने वाला है। बता दें कि निगम की ओर से केएमपी की योजना 30 साल के लिए लीज़ पर दी जाने वाली है।