UHBVN Vacancy 2022: हरियाणा बिजली वितरण निगम ने इन पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, इन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

Delhi: हरियाणा के अलग अलग विभागों में सरकार द्वारा भर्ती की जा रही है। विभाग भी अपने स्तर पर भर्तियों का आयोजन करता ही रहता है। वहीं अब उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा भी 50 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जा रही है। लाइनमैन के पदों पर ही विभाग में भर्ती की जा रही है।
हालांकि ये भर्ती कांट्रैक्ट आधार पर ही की जा रही है। आईटीआई धारकों के लिए ये सुनहरा मौका है वे जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप इंडिया की वेबसाइट पर जाकर ही इन पदों के लिए आवेदन भेजा जा सकता है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अहम बातें
UHBVN में लाइनमैन के पदों पर आई भर्ती
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ही लाइनमैन के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 50 से ज्यादा पदों पर ही भर्ती की जाने वाली है। आवेदन प्रक्रिया को 20 दिसंबर से शुरू किया जाने वाला है और आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2022 तय की गई है।
पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 14 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा की डिग्री होना भी जरूरी है। कांट्रैक्ट आधार पर ही इन भर्तियों को किया जाने वाला है।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लिंक खोलना होगा और आवश्यक जानकारी के साथ सभी दस्तावेज़ भी अपलोड करने होंगे।
इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन होगा और मेडिकल परीक्षा भी ली जाने वाली है। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी किया जाएगा। आवेदन से पहले अधिसूचना को भी एक बार अवश्य पढ़ लें।