Movie prime

हरियाणा से माता वैष्णोदेवी के लिए चलेंगी चार बसें, दिल्ली से कटरा के लिए शुरू हुई बस सर्विस

 
हरियाणा से माता वैष्णोदेवी के लिए चलेंगी चार बसें, दिल्ली से कटरा के लिए शुरू हुई बस सर्विस

नई दिल्ली: जैसे-जैसे हरियाणा रोडवेज को नई बसें मिल रही हैं, वैसे वैसे उन्हें लंबे रूट पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब दिल्ली से पानीपत होते हुए कटरा स्थित माता वैष्णोदेवी के लिए बस सर्विस शुरू की गई है। फिलहाल पानीपत डिपो को नई बसें कम मिली हैं, मगर जल्द ही इस डिपो को और नई बसें मिलने वाली हैं, जिसके बाद पानीपत से कटरा के लिए प्रतिदिन चार बसों का संचालन आंरभ किया जाएगा। फिलहाल कटरा जाने वाले यात्रियों को राहत देते हुए दिल्ली, पानीपत के रास्ते एक बस का संचालन आंरभ किया गया है। इससे माता के दरबार जाने वाले यात्रियों में खुशी की लहर है।

दिल्ली में ही करवानी होगी बुकिंग

पंरतु इस बस में यात्रा करने को लेकर एक नियम भी बनाया गया है कि उसमें कटरा जाने वाले यात्रियों को दिल्ली में ही बुकिंग करवानी होगी। पानीपत पहुंचने पर यदि बस में कोई सीट खाली है तो यात्री की टिकट बुक की जाएगी, वर्ना उसमें किसी को भी नहीं बिठाया जा सकेगा। फिलहाल इस रूट पर हरियाणा रोडवेज ने एक बस का संचालन शुरू किया है, परंतु अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पानीपत डिपो को और नई बसें मिलने जा रही है, जिसके बाद पानीपत से यात्री सीधे अपनी टिकट बुक करवा कर कटरा की यात्रा कर सकेंगे।

यही नहीं बल्कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा रोडवेज द्वारा पानीपत से कटरा के लिए चार बसों की सर्विस शुरू की जाएगी। इससे उन यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा, जोकि पानीपत के रास्ते कटरा जाकर माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने के अभिलाषी रहते हैं। फिलहाल यह सुविधा हरियाणा रोडवेज ने दिल्ली से आरंभ की है। यह बस दिल्ली से प्रतिदिन शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी ओर नौ बजे पानीपत पहुंचेगी और यह बस तीन दिन की यात्रा के बाद वापिस पहुंचेगी।

नुक्सान के चलते बंद की थी बस

बता दें कि हरियाणा रोडवेज ने पिछले साल कटरा रूट पर चलाई जा रही बस को बंद कर दिया था। कम आमदनी होने की वजह से रोडवेज को इस रूट पर नुक्सान झेलना पड़ रहा था। मगर स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार फिर से हरियाणा रोडवेज ने कई शहरों से कटरा के लिए बस सेवा का संचालन आरंभ कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि नई बसों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। जिनसे यात्रियों को सफर करने में सहूलियत होगी और उनके द्वारा भी यह पूरा प्रयास किया जाएगा कि किसी भी यात्री को सफर में कोई दिक्कत ना हो।