Movie prime

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में DDA कार्यालय के सामने धरने पर बैठे किसानों ने दी आत्महत्या की धमकी, जानिए पूरा मामला

 
Haryana News: हरियाणा के सिरसा में DDA कार्यालय के सामने धरने पर बैठे किसानों ने दी आत्महत्या की धमकी, जानिए पूरा मामला

हरियाणा के सिरसा जिले के कालुआना गांव के किसान सोमवार को डूप्लीकेट दवा से हुए नुकसान की भरपाई और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कृषि विभाग के उपनिदेशक (DDA) कार्यालय पहुंचे। किसानों ने वहां धरना देकर नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि दवा के छिउ़काव से उनकी फसल तबाह हो गई है। किसानों ने आत्महत्या की धमकी दी है।

कार्रवाई के बाद ही उठेंगे

कालुआना गांव के किसान अजय कुमार व राजू भारी ने कहा कि 10 अगस्त को उन्होंने गांव बणी में एक दुकानदार से यूपीएल की दवा खरीदी थी। उनको डूप्लीकेट दवा दी गई। दवा का खेत में स्प्रे किया, जिससे फसल बर्बाद हो गई। इस मामले में न्याय के लिए बार-बार DDA कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

अधिकारी मिले हुए हैं

किसानों ने कहा कि DDA कार्यालय में अब उन्होंने पक्का धरना लगा दिया है। कार्रवाई करवाकर ही उठेंगे। अगर कार्रवाई न हुई तो हम ओरिजिनल दवा पीकर खुद को खत्म कर लेंगे। किसानों ने आरोप लगाया कि कृषि विभाग के अधिकारी दुकानदार से मिले हुए हैं। इसी वजह से मामले में सुनवाई नहीं हो रही और वह दुकानदार आज भी कृषि क्षेत्र से संबंधित दवाएं बेच रहा है।

दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड

कृषि अधिकारी विजेंद्र ने कहा कि किसानों की शिकायत आई थी। इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि अन्य दवा का बिल दुकानदार ने काटा है। हमने विभागीय कार्रवाई करते हुए दुकानदार को नोटिस दिया था, लाईसेंस भी सस्पेंड किया था। किसान जिस प्रकार से मिलीभगत के आरोप लगा रहे है, वह गलत है।