Movie prime

हरियाणा का फेमस अप्पू घर हुआ सील, जानें क्या है पूरा मामला

 
हरियाणा का फेमस अप्पू घर हुआ सील, जानें क्या है पूरा मामला

गुरूग्राम: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने लीज रेंट की राशि का भुगतान ना करने पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित अप्पू घर को सील कर दिया है। हालांकि इस कार्रवाही को अंजाम देने से पहले प्राधिकरण के अधिकारियों ने अप्पू घर प्रशासन को बकायदा नोटिस भी दिया था। मगर इस नोटिस के बावजूद रेंट की अदायगी नहीं की गई।

जिसके बाद रविवार को भारी पुलिस फोर्स के साए में अधिकारियों ने अप्पू घर पर सील लगाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। प्राधिकरण के संपदा अधिकारी संजीव सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि जून 2011 को इंटरनेशलन रीक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट कंपनी को अप्पू घर का निर्माण करने के लिए 33 साल की अवधि के लिए यह जमीन लीज पर दी थी। मगर हैरत की बात है कि अप्पू घर का निर्माण होने के बावजूद इस कंपनी ने अपनी लीज रेंट की अदायगी नहीं की।

48 करोड़ 50 लाख थे बकाया

अधिकारी के अनुसार 31 जुलाई 2022 तक यह राशि 48 करोड़ पचास लाख रुपए के आसपास है। इस राशि की अदायगी ना करने की एवज में समय समय पर अप्पू घर प्रशासन को नोटिस भी जारी किए थे। मगर इन सभी नोटिस पर उनकी ओर से कभी कोई जवाब नहीं दिया गया और ना ही राशि जमा की गई।

बार बार कहने के बावजूद जब अप्पू घर की ओर से प्रशासन को कोई जवाब नहीं मिला तो आखिरकार उसे सीलिंग करने का निर्णय लिया गया। आखिरी नोटिस अप्पू घर की जमीन की लीज कैसिंल करने के लिए दिया गया था। इसके बाद आखिरकार रविवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ अप्पू घर की लीज कैसिंल कर वहां सील लगाई गई है।

प्राधिकरण ने अपने पास लिया कब्जा

सीलिंग की कार्रवाई के बाद अब प्राधिकरण ने इस जमीन का कब्जा भी अपने पास ले लिया है। भविष्य में कंपनी के खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह जरूर की जाएगी। बता दें कि गुरूग्राम के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित अप्पू घर का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर किया गया था। तभी से अप्पू घर में लोगों का खासा जमावडा रहता था तथा मनोंरजन के लिए बच्चों से लेकर महिला व बुजुर्ग भी वहां जाकर एंजाय करते थे। मगर लीज रेंट की राशि ना चुकाने पर मजबूरन प्राधिकरण को अप्पू घर बंद करवाना पड़ा है।