हरियाणा के युवाओं को अब मिलेगा रोजगार, हिसार में खुलेगी केवीआईसी की प्रोडक्शन यूनिट, जानें बड़ी अपडेट
देश में खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है इसलिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ( Khadi and Village Industries Commission ) का गठन भी किया गया है। इसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रोडक्शन यूनिट खोलने का काम किया जा रहा है जिससे देश के कई युवाओं को भी रोजगार ( Haryana Kaushal Rojgar Nigam ) के अवसर मिल रहे हैं।
हाल ही में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ( Khadi and Village Industries Commission ) के अध्यक्ष मनोज कुमार हिसार ( Hisar Latest News ) पहुंचे जहां उन्होंने हिसार ( Hisar Latest News ) के सरकारी कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री रोजगार ( Haryana Kaushal Rojgar Nigam ) सृजन कार्यक्रम प्रदर्शनी खादी ग्रामोद्योग महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान ही अध्यक्ष ने कई बड़े ऐलान भी किए। जिसके बाद युवाओं के लिए भी रोजगार ( Haryana Kaushal Rojgar Nigam ) के अवसर पैदा होंगे। आइए जानते हैं
हिसार ( Hisar Latest News ) में खुलेगी खादी एवं ग्रामोद्योग की प्रोडक्शन यूनिट
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ( Khadi and Village Industries Commission ) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया बताया जा रहा है कि हिसार ( Hisar Latest News ) के कॉलेज परिसर में वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम के तहत ही जोनल लेवल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में हरियाणा के आसपास के राज्यों और जिलों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की विशाल शृंखला का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। कहा अब जानकारी के मुताबिक यह प्रदर्शनी 18 फरवरी तक चलने वाली है। इस दौरान अध्यक्ष ने जानकारी दी कि अब हिसार ( Hisar Latest News ) में भी केवीआईसी की प्रोडक्शन यूनिट को स्थापित किया जाएगा। वहीं हिसार ( Hisar Latest News ) में खादी एवं ग्रामोद्योग का रीजनल सेंटर भी बनेगा।
लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार ( Haryana Kaushal Rojgar Nigam )
अध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री रोजगार ( Haryana Kaushal Rojgar Nigam ) सृजन कार्यक्रम के तहत अब तक केवीआईसी की 8.40 लाख यूनिट को स्थापित किया जा चुका है जिससे 68 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार ( Haryana Kaushal Rojgar Nigam ) मिल पाया है। जानकारी के मुताबिक इस बार भी इस कार्यक्रम के तहत 84.82 करोड रुपए मार्जिन मनी सब्सिडी को मंजूरी दे दी गई है जिससे 17 हजार युवाओं को रोजगार ( Haryana Kaushal Rojgar Nigam ) मिलने की उम्मीद है।