Movie prime

Haryana News:हरियाणा के कुख्‍यात गैंग से जुड़े हिसार, भिवानी, जींद के सात शूटर MP में गिरफ्तार,हत्‍या तक कर चुके

 
Haryana News:हरियाणा के कुख्‍यात गैंग से जुड़े हिसार, भिवानी, जींद के सात शूटर MP में गिरफ्तार,हत्‍या तक कर चुके

हिसार। हरियाणा में अपराध बढ़ता जा रहा है और यहां के युवा गैंग में शामिल होकर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या इसका जीता जागता उदाहरण भी रहा है।अब एक और नया मामला सामने सामने आया है।जिसमें मध्‍यप्रदेश की क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के सात शूटर्स को गिरफ्तार किया है।

शूटर हरियाणा की जसवीर पंगाड़ गैंग के सदस्य है।इनके पास से 10 पिस्टल,कारतूस,दो कारें और मोबाइल बरामद हुए है।पुलिस को शक है आरोपित बड़ी वारदात की फिराक में थे।बदमाशों पर पूर्व में भी हत्या, हत्या प्रयास, बैंक डकैती, अपहरण, स्मगलिंग और हथियारों की अवैध खरीद फरोख्त के कईं केस दर्ज है।पुलिस ने हरियाणा पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी।

थाना प्रभारी(अपराध शाखा) धनेंद्रसिंह भदौरिया के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों का नाम विक्रमजीत पुत्र ओमप्रकाश वाल्मिकी निवासी गली नं.-22 सूर्यनगर जिला हिसार (हरियाणा), जसवंत उर्फ भारत पुत्र महेंद्रसिंह वाल्मिकी निवासी वाल्मिकी मोहल्ला वोबानीखेड़ा जिला भिवानी (हरियाणा), कुलदीप उर्फ बच्चा पुत्र मांगीराम ग्रेवाल निवासी छपार जोगियान, तोशान जिला भिवानी (हरियाणा), मनदीप पुत्र प्रतापसिंह लांबा निवासी पिजोखेड़ा तोशाम जिला भिवानी (हरियाणा), जगजीत उर्फ जग्गा पुत्र राजकुमार गुलिया निवासी डाडम तहखाना तोशाम जिला भिवानी(हरियाणा), संदीप कुम्हार पुत्र बलवीरसिंह निवासी रागखेड़ा तहखाना जिंद(हरियाणा) और निखिल पुत्र रामअवतार सैनी निवासी आजादनगर भिवानी(हरियाणा) है।टीआइ के मुताबिक पुलिस धार, धामनोद, बड़वानी, बुरहानपुर और खरगोन के हथियार तस्करों की जांच कर रही थी।

शनिवार रात खबर मिली की हरियाणा के कुछ बदमाश हथियारों की खेप लेकर रवाना होने वाला है।पुलिस ने बाणगंगा पुलिस की मदद से संदिग्ध कार एचआर-20एपी-6196 और एचआर-13एम-4218 का पीछा कर सांवेर रोड़ पर संघवी फूड के पास पकड़ लिया।पुलिस ने कार की तलाशी ली तो आरोपितों के पास से 10 पिस्टल मिली।

टीआइ के मुताबिक आरोपित हरियाणा के गैंगस्टर जसवीर पंगाड़ गिरोह के सदस्य है जो ठेके पर भी अपराध करते है, आरोपितों पर हरियाणा में हत्या,हत्या की कोशिश,लूट,बैंक डकैती,अपहरण,अवैध वसूली,शराब तस्करी, हथियार तस्करी के कईं मामले दर्ज रहै।हरियाणा पुलिस भी आरोपितों को पकड़ने में घबराती है।