Movie prime

SII Fraud Case: दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी से करोड़ों की ठगी, CEO के नाम पर मैसेज भेज यूं लगाया चूना

 
SII Fraud Case: दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी से करोड़ों की ठगी, CEO के नाम पर मैसेज भेज यूं लगाया चूना

Cyber Fraud with Serum Institute of India: कोरोना वायरस समेत बाकी टीका बनाने वाली कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (SII) से एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी हो गई। जालसाजों ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला के नाम से मैसेज भेजकर रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा था। शनिवार (10 सितंबर, 2022) को महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने यह जानकारी मीडिया को दी।

बुंडगार्डन पुलिस थाने के एक अफसर के अनुसार, यह धोखाधड़ी बुधवार और बृहस्पतिवार की दोपहर के बीच हुई। वरिष्ठ निरीक्षक प्रताप मानकर ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के तहत धोखाधड़ी और अपराधों के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

एफआईआर के अनुसार एसआईआई के निदेशकों में से एक, सतीश देशपांडे को एक शख्स की ओर से व्हाट्सएप मैसेज मिला था, जिसने खुद को अदार पूनावाला बताया था। र्म के वित्त प्रबंधक की ओर से दायर की गई शिकायत के अनुसार भेजने वाले ने देशपांडे से कुछ बैंक खातों में तुरंत पैसे ट्रांसफर करने को कहा था।

मानकर के मुताबिक, कंपनी वालों को लगा कि मैसेज सच में सीईओ (मुख्य कार्याधिकारी) का था। ऐसे में अधिकारियों ने 1,01,01,554 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, बाद में पता चला कि पूनावाला ने कभी भी ऐसा कोई व्हाट्सएप संदेश नहीं भेजा था। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है। एसआईआई का पुणे के पास एक प्लांट है। कंपनी अन्य टीकों के अलावा कोरोना वायरस रोधी टीका कोविशील्ड का निर्माण करती है।