हरियाणा में कांवड़ यात्रा को लेकर स्पेशल इंतजाम, शाम के बाद महिलाओं की यात्रा पर पाबंदी
हरियाणा (Haryana) में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा चाकचौबंद करने के निर्देश दिए हैं. खासकर यात्रा में शामिल महिलाओं के लिए विशेष तैयारी की गई है. फरीदाबाद के पलवल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम के बाद अकेली महिलाओं को कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) करने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें रात में शिविर में ही रुकना होगा. हालांकि अगर कोई और यात्री साथ में है तो फिर महिलाएं यात्रा कर सकती हैं. पलवल प्रशासन के अनुसार जिले में 18 कांवड़ शिविर लगाएं जाएंगे. साथ ही हर शिविर में दो-दो पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है.
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार पलवल के गदपुरी बॉर्डर पर सोफ्तका, टोल प्लाजा, दुधौला मोड़, बघौला मोड़, जनोली मोड़, सेक्टर दो मोड़, अंडरब्रिज, बस स्टैंड, किठवाडी, रसूलपुर और आगरा चौक, बामनीखेड़ा, बाबरी मोड़, गोढाता चौक पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा. सोफ्ता और सराय में भी पुलिस गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही केजीपी और केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ-साथ पलवल-नूंह और पलवल-सोहना रोड पर कड़ी चौकसी रहेगी. निर्देश के अनुसार सभी थाना, चौकी प्रभारी और डीएसपी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे और गश्त करते रहेंगे.
कांवड़ यात्रा के नियमों का पालन करने का निर्देश
जिला प्रशासन ने बताया कि कांवड़ नियमों की जानकारी यात्रियों तक पहुंचाने के लिए 40 फ्लैक्स यात्रा मार्ग में लगाए जाएंगे. इस फ्लैक्स बोर्ड में एक लाइन में चलने, नशा न करने और यातायात नियमों का पालन करने जैसी जानकारियां दी जाएंगी. पलवल प्रशासन ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हाइवे पर 4 एम्बुलेंस, एक क्रेन और फायर ब्रिगेड, 9 राइडर और 11 पीसीआर की गाड़ियों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं.
मंदिरों पर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात
वहीं कांवड़ यात्रियों के जलाभिषेक करने के दौरान महिलाओं को किसी तरह की सुविधा न हो, इसके लिए मंदिरों पर 2-2 महिला पुलिसकर्मी की तैनाती भी की गई है. वहीं किसी प्रकार किसी आपातकालीन स्थिति में क्षेत्र प्रभारी और डीएसपी को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कांवड़ यात्रियों के शिविरों में एक सिपाही, एक एसपीओ और एक होमगार्ड सिविल ड्रेस में मौजूद रहेंगे.
यहां लगाए जाएंगे शिविर
पलवल जिला प्रशासन के अनुसार हर शिविर की दूरी कम से कम दो किलोमीटर होगी. इसके लिए हाइवे पर सोफ्ता मोड़, एसआरएस होटल, पृथला बस स्टैंड, धर्मकांटा बघौला, हनुमान मंदिर आल्हापुर, मिलन होटल, कल्याण एन्क्लेव, ओमेक्स सिटी, कुसलीपुर, शिव मंदिर अटोहा, बहरौला के नजदीक ऐबल अस्पताल, औरंगाबाद, खटेला गांव हनुमान मंदिर, मुंडकटी चौक, शिव मंदिर बंचारी, दिल्ली होडल बाईपास चौक, गौढाता चौक पर कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि सभी शिविरों की सड़क से दूरी कम से कम 50 मीटर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.