Movie prime

दिल्ली के इस पुराने अस्पताल का होगा कायाकल्प, बनेगी नई सात मंजिला इमारत, लोगों को मिलेगी ये सुविधा

 
New Seven-Storey Building

Haryana Kranti News, नई दिल्ली: दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती से बढ़ाने का कदम उठाते हुए, स्वामी दयानंद हॉस्पिटल (Swami Dayanand Hospital) की पुरानी इमरजेंसी ब्लॉक की जगह नई सात मंजिला बिल्डिंग (New seven-story building) की तैयारी में है। इसका मंजूर प्लान हो चुका है और नई बिल्डिंग में तीन बेसमेंट के साथ-साथ 150 से अधिक मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, बिल्डिंग में अन्य हॉस्पिटल सुविधाएं भी होंगी।

तीन बेसमेंट प्लस सात मंजिला बिल्डिंग बनाने की योजना

इन्हीं सब दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एमसीडी के हॉस्पिटल प्रशासन ने जर्जर इमरजेंसी ब्लॉक की जगह तीन बेसमेंट प्लस सात मंजिला बिल्डिंग बनाने की योजना बनाई है। बिल्डिंग के तैयार किए गए प्लान को फाइनल रूप दिया जा रहा है।

नई बिल्डिंग में 150 से अधिक मरीजों को रखने की सुविधा के अलावा आईसीयू, एचडीयू, इमरजेंसी वॉर्ड, ओटी, माइनर ओटी, नर्सिंग स्टेशन, ब्लड बैंक, एक्सरे और ईसीजी विभाग के अलावा 30 बेड का इमरजेंसी ब्लॉक बनाया जाएगा। हेल्थ विभाग का कहना है कि इस बिल्डिंग के तैयार होने के बाद सभी सेवाएं इसमें शिफ्ट करने के बाद लगभग इतनी ही बड़ी दूसरी बिल्डिंग बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

दिल्ली के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है दयानंद हॉस्पिटल

स्वामी दयानंद हॉस्पिटल एमसीडी के सबसे पुराने हॉस्पिटल्स में से एक है। इस हॉस्पिटल में यमुनापार के अलावा, यूपी से आनेवाले मरीजों की संख्या अच्छी-खासी होती है। हॉस्पिटल के नए ओपीडी ब्लॉक और गायनी विभाग के अलावा ज्यादातर हिस्सा कई दशक पुराना होने की वजह से काफी जर्जर हालत में है।

पुराने इमरजेंसी ब्लॉक को सालों पहले खतरनाक घोषित करते हुए उसे स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। तबसे हॉस्पिटल की इमरजेंसी को वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इस वजह से हॉस्पिटल में लगातार स्पेस की दिक्कत बनी हुई है। हालत यह है कि गायनी वॉर्ड से लेकर जनरल वॉर्ड तक एक बेड पर कम से कम दो मरीजों को रखना पड़ रहा है।