Traffic Challan News: इन 4 गलतियों की वजह से कट रहे चालान, कार-बाइक चलाने वाले सावधान! तुरंत देखें लिस्ट

Delhi Traffic Police Challan News: दिल्ली पुलिस देश की राजधानी में सड़क सुरक्षा (Road Safety) को लेकर पूरजोर प्रयास कर रही है। पुलिस ना सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जागरुकता अभियान चला रही है, बल्कि गलती करने वालों को सजा भी दे रही है।
Traffic Police लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान (Challan) काट रही है। पुलिस ने बीते कुछ दिनों में सैकड़ों लोगों का चालान काटा है। अपने ट्वीटर हैंडल पर दिल्ली Traffic Police ने उन 4 नियमों के बारे में बताया, जिन्हें लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। आइए जानते हैं उनके बारे में:
इन 4 गलतियों की वजह से कट रहे चालान
फिलहाल Delhi Police का सबसे बड़ा फोकस दो नियमों को लेकर है। यह दो नियम गाड़ी के काले शीशे और रियर सीट बेल्ट से जुड़ा है। कई लोग अभी भी गाड़ी के शीशे पर फिल्म चढ़ाकर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए Delhi Police ने शनिवार को 25 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा रियर सीट बेल्ट न लगाने पर भी चालान काटे जा रहे हैं।
शनिवार को पीछे बैठे यात्रियों के सीट बेल्ट न लगाने पर 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा गलत दिशा में वाहन चलाने पर भी कार्रवाई करते हुए 165 चालान जारी किए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को काले शीशे वाली 30 गाड़ियों, रियर सीट बेल्ट न लगाने पर 53 वाहनों, गलत साइड ड्राइविंग के लिए 206 वाहनों और नाबालिग चालक होने पर 1 वाहन के खिलाफ कार्रवाई की गई है।