Chandigarh University MMS Scandal: चंडीगढ़ MMS कांड के बाद यूनिवर्सिटी 2 दिन के लिए बंद, गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड के मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया है. भगवंत मान ने ट्वीट किया, 'चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ. हमारी बेटियां हमारी शान हैं. घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे. मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें.'
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड की होगी उच्चस्तरीय जांच
मोहाली पुलिस का बड़ा बयान
मोहाली पुलिस ने कहा है कि जांच में आरोपी छात्रा के मोबाइल में सिर्फ उसका वीडियो मिला है. किसी दूसरी छात्रा का नहीं. बाकी जो भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं उनको जब्त कर लिया गया है. उनको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
मोहाली पुलिस ने की ये अपील
मोहाली एसएसपी विवेक सोनी ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हालात शांतिपूर्ण हैं. एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है. लोगों से अपील है कि अफवाहों पर विश्वास नहीं करें.