Movie prime

सिरसा: ग्रामीणों ने नाथूसरी चौपटा BDPO कार्यालय पर जड़ा ताला, जानें क्या रहा कारण

 
सिरसा: ग्रामीणों ने नाथूसरी चौपटा BDPO कार्यालय पर जड़ा ताला, जानें क्या रहा कारण

सिरसा के नाथूसरी चोपटा क्षेत्र में अतिवृष्टि व बरसाती नाला टूटने से बर्बाद हुई फसल की विशेष गिरदावरी शुरू करने,खराब फसल का मुआवजा देने,पंचायत चुनाव शीघ्र करवाने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपने नाथूसरी चोपटा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों को कार्यालय में किसी अधिकारी के उपस्थित नहीं मिलने पर ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जडऩे की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार नाथूसरी चौपटा अरविंद यादव धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। मांगों के निराकरण का ठोस आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने अपना ज्ञापन नायब तहसीलदार अरविंद यादव को सौंपकर धरना समाप्त करते हुए कार्यालय का ताला खोला।

इस मौके पर मौजूद बंसीलाल, सुरजीत, महेन्द्र रूपावास, ओम, अर्जुन, बलबीर, ओमप्रकाश, रोहतास, कृष्ण कुमार, बिमला, विद्या, सिलोचना, रचना, धांपा, इंद्रो, सरोज, सुलोचना, कमला, प्रकाश ममेरा, जगदीश रूपावास, बेदपाल, सन्तोष, रामस्वरूप, तुलसी राम, राजेन्द्र कुमार, जयपाल, महाबीर ने बताया कि मंगलवार को वह नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए महिलाएं और पुरुष कार्यालय पहुंचे तो कोई अधिकारी नहीं मिला।

काफी देर इंतजार करने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं आया तो उन्होंने मुख्य गेट पर ताला लगा सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में प्राकृतिक आपदा की वजह से खरीफ फ सल नरमा, कपास ग्वार बाजरा मुंगफ ली सहित अन्य सभी फसले 'खराब हो चुकी है जिसकी तुरन्त प्रभाव से विषेश गिरदावरी करवा कर उचित मुआवजा व क्लेम दिया जाए।

पिछले अढ़ाई सालो से पंचायत भंग के बाद गांवों के विकास की जिम्मेवारी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी व ग्राम सचिव की लगाई गई लेकिन इन अधिकारियो ने गांव के विकास की ओर कोई ध्यान नही दिया जिससे गावों का बुरा हाल है ,जिसकी उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाए।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 का बकाया मुआवजा किसानों को दिया जाएं। पशुओं में फैली बिमारी लंपी वायरस 'जैसे भयानक बीमारी के रोकथाम के उचित प्रबन्ध किया जाए। जिला सिरसा में फैले चिट्टे के नशे पर रोक लगाई जाए। सौर उर्जा के कनैक्शन में हो रही धांधली को तुरन्त रोका जाए व जल्दी बकाया कनैक्शन दिया जाए।