Bigg Boss 16 : बिग बॉस के मंच पर मनाया 'भाई का बर्थडे', देखें सलमान की कुछ दिलचस्प तस्वीरें

कलर्स के 'बिग बॉस 16' के घरवाले 'वीकेंड का वार' में मनीष पॉल के साथ दबंग होस्ट सलमान खान का जन्मदिन मनाते हुए नजर आने वाले हैं. मनीष इस खास मौके पर इस 'वार' को अपना सिग्नेचर ह्यूमर देते हुए कुछ मजेदार गेम खेलने वाले हैं.
सलमान खान के साथ ये एपिसोड काफी मजेदार होगा. इस तमाम ड्रामे के बीच नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन शो से बाहर होता है.
हालांकि सलमान ने इस दौरान अपने बर्थडे को लेकर काफी बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वो इस साल अपने जन्मदिन पर बाहर जा रहे हैं.
सलमान 15 साल से कलर्स टीवी का चेहरा रहे हैं. इसलिए कलर्स ने हमेशा उनके जन्मदिन पर खास सेलेब्रेशन किया है.
अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन के बावजूद सलमान ने अपना ब्लेजर उतारते हुए प्रियंका के साथ कुछ कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक का एहसास दिलाया.
इस दौरान घरवालों के साथ वैक्सिंग का एक मजेदार खेल भी खेला गया, जिस गेम में घर के लड़कों को एक कुर्सी पर बिठाकर कुछ सवाल पूछे जाते हैं और अगर वो हां में जवाब देते हैं, तो कुर्सी पर बैठने वाले की वैक्सिंग की जाएगी.
यह मजेदार गेम दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा और सभी कंटेस्टेंट्स भी सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर उनके चार्ट-टॉपिंग गानों की एक मेडली पर परफॉर्म करते हैं.
तमाम मस्ती-मजाक के बाद अंकित गुप्ता का एलिमिनेशन देखने मिलेगा और उनकी एग्जिट से प्रियंका टूट जाएगी.