Bigg Boss 16: हिट शो से हुईं गायब, 40 दिन अस्पताल में रहीं, बहुत कुछ झेल चुकी है 'छोटी सरदारनी'
Bigg Boss 16 Fame Nimrit kaur Ahluwalia : बिग बॉस 16 की मंडली इन दिनों काफी चर्चा में है और इस मंडली की सदस्य हैं टीवी की छोटी सरदारनी। घर में एक्टिव रहने के बावजूद खबरों में बनी रहने वाली निम्रत को बाहर भी काफी ट्रोल किया गया. वही निमरत का नाम अभिनेता माहिर पांधी के साथ काफी समय से जुड़ा है जिन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में निमरत के बारे में काफी बातें कीं और उनके बारे में ऐसे राज भी खोले जो शायद ही अब तक लोग जानते हों.
डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं निमरत
शो में प्रवेश करने के कुछ हफ्तों बाद, निम्रत टूटा हुआ और निराश महसूस कर रही थी। आखिरकार बिग बॉस से बात करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि वह डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं और घर में किसी के साथ खुलकर बात करना चाहती हैं। लोगों ने पहली बार अपनी फेवरेट नन्ही सरदारनी को इस तरह देखा था। उसके बाद से घर पर कई मौके आए जहां उन्हें भावुक होते और खुद पर हावी होते देखा गया। भले ही घर के बाहर उनका मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन अब उनके कथित बॉयफ्रेंड माहिर पांधी ने इस बारे में खुलकर बात की है।
वह 40 दिनों तक अस्पताल में रहीं
निम्रत को फाइटर बताते हुए माहिर ने कहा कि एक वक्त तो निम्रत को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां वह 40 दिनों तक रहीं। उनके अनुसार लोग बिना सोचे समझे कुछ भी कह देते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि एक व्यक्ति अपने जीवन में किस स्थिति से गुजरता है। निम्रत ने खुद को ठीक करने का फैसला किया और दवाइयां भी ली... लेकिन उन दवाओं की वजह से उनका वजन तेजी से बढ़ने लगा। हालांकि इसके लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। बता दें कि निमरत भले ही घर में अपने रिश्ते को लेकर खामोश हैं, लेकिन माहिर पंढी के साथ उनके अफेयर की खबरें जोरों पर हैं।