कभी बिकनी तो शार्ट स्कर्ट में जब मलाइका ने दिखाया हुस्न का जलवा तो बड़ी हस्तिया रह गयी देखते, वायरल हो रही तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा हॉट तस्वीरें: कभी बिकनी तो शॉर्ट स्कर्ट में जब मलाइका ने दिखाया हुस्न का जलवा तो बड़ी हस्तिया रही गई देखते, वायरल हो रही तस्वीरें बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने बिंदास लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं। तलाक पर खुलकर बात करना हो या उम्र से छोटे अर्जुन कपूर को डेट करना, मलाइका ने सभी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ा है।
मलाइका अपनी फिटनेस के लिए हमेशा एक्टिव रहती हैं
फिटनेस फ्रीक मलाइका भी अपनी बॉडी और सेहत को लेकर बेहद गंभीर रहती हैं। मलाइका अपनी बॉडी के हर अंग को बेहद खूबसूरती और बोल्डनेस से फ्लॉन्ट करती हैं। इन्हीं में से एक है उनके पेट के निचले हिस्से पर प्रेग्नेंसी स्ट्रेच मार्क्स मलाइका अक्सर इन स्ट्रेच मार्क्स को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। मलाइका बेहद बोल्ड और बोल्ड अंदाज में अपने स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट करती हैं।
खूबशूरती के लिए कोई भी देता है मलाइका को मिशाल
जहां तमाम हीरोइनें इन स्ट्रेच मार्क्स को अपनी खूबसूरती में धब्बा मानती हैं, वहीं मलाइका इन्हें अपने शरीर का खूबसूरत हिस्सा मानती हैं और इनके साथ एक महिला होने पर गर्व महसूस करती हैं। साथ ही सभी इवेंट्स में मलाइका बेहद बोल्ड अंदाज में निशानों में फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.मलाइका अक्सर इन निशानों को फ्लॉन्ट करती हैं और फैंस उन्हें निशानों में पसंद करते हैं.
मलाइका अरोड़ा हमेशा ट्रोल होती हैं
इस तस्वीर में आप मलाइका के पेट पर पोस्ट प्रेग्नेंसी स्ट्रेच मार्क्स साफ देख सकते हैं। मलाइका ने ये तस्वीर वेकेशन के दौरान पोस्ट की थी, उस वक्त ट्रोल्स ने मलाइका को इन निशानों के लिए काफी ट्रोल किया था. ब्लैक लुक में वर्कआउट के लिए जा रही मलाइका की इस तस्वीर में स्ट्रेच मार्क्स भी साफ नजर आ रहे हैं...