Movie prime

Janhvi Kapoor Bold Look: जैकेट के नीचे ऐसा पजामा पहनकर घर से निकल पड़ीं जाह्नवी कपूर, लोग ढूंढते रह गए कपड़ा

 
Janhvi Kapoor Bold Look: जैकेट के नीचे ऐसा पजामा पहनकर घर से निकल पड़ीं जाह्नवी कपूर, लोग ढूंढते रह गए कपड़ा

Janhvi Kapoor Bold Look: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बीते कई दिनों से इतने ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनकर कैमरे के सामने आ रही हैं कि उन्हें देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं. हाल ही में करण जौहर के भी शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee With Karan 7) में जाह्नवी आईं तो उन्होंने अपनी बोल्ड कपड़ों की बात को स्वीकार किया.

लेकिन इस बार एक्ट्रेस बोल्डनेस के चक्कर में इतने न्यूड कलर के कपड़े पहनकर कैमरे के सामने आ गईं कि पैर देखकर लोगों को ऐसा लगा कि एक्ट्रेस पजामा पहनना ही भूल गई हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पहने बेहद लाइट कलर के टाइट्स

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर की हुडी वाली जैकेट पहनी हुई थीं जिसकी चेन एक्ट्रेस ने ओपन कर रखी थी. वहीं पैरों पर जब निगाह पड़ी तो एक झलक में ऐसा लगा कि एक्ट्रेस पैर में पजाना पहनना भूल गई हैं.लेकिन गौर से देखने पर पता चला कि एक्ट्रेस ने बेहद ट्रांसपेरेंट यानी कि न्यूड कलर के टाइट्स पहने हुए हैं.


कैमरे के सामने दिखीं असहज

खास बात है कि एक्ट्रेस (Janhvi Kapoor) जैसे ही जिम से बाहर निकलीं तो जैकेट से खुद को कवर करती दिखीं. इसी वजह से एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने पोज देते वक्त भी जैकेट को एक हाथ से खुद को कवर करते हुए पकड़ा हुआ था.वहीं चेहरा देखकर और एक्ट्रेस की हरकतें देखकर ऐसा लगा कि वो इन कपड़ों में थोड़ा असहज महसूस कर रही हैं.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जाह्नवी इस तरह के कपड़े पहनकर पहली बार दिखी हों. इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार इतने बोल्ड कपड़ों में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. आपको बता दें, जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' (Good Luck Jerry) 29 जुलाई को रिलीज हुई है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार + पर देख सकते हैं.