गांव ढूकड़ा के पास राजस्थान नहर में आई 100 फुट चौड़ी दरार, सैकड़ों एकड़ फसल में जलभराव

चोपटा। गांव ढुकड़ा के पास राजस्थान नहर में 100 फुट चौड़ी दरार आने से सैकड़ों एकड़ में बिजाई की गई सरसों की फसल में जलभराव हो गया। इसके अलावा कई किसानों के ट्यूबवेल भी पानी में डूब गए। ग्रामीणों द्वारा बार-बार सिंचाई विभाग को सूचित करने के बाद भी नहर की दरार को पाटने का काम देर शाम तक शुरू नहीं किया गया।
ग्रामीण प्रेम नंबरदार, नोक चंद, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सुरेश भाटिया ने बताया कि करीब 1 राजस्थान नहर ढुकड़ा में सिरसा जमाल रोड के पुल के पास अचानक टूट गई। नहर में करीब 100 फुट चौड़ी दरार आ गई। जिसके कारण आसपास के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई। इसके साथ ही 5 किसानों के ट्यूबवेल भी पानी में डूब गए। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग को नहर के टूटते ही अवगत करवा दिया था। समाचार लिखे जाने तक नहर की दरार को पाटने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका।