7th Pay Commission: डीए पर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्री ने महंगाई भत्ते में 3 % बढ़ोतरी का किया ऐलान

7th Pay Commission| DA Hike| महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) पर बड़ा अपडेट आ गया है. सरकार ने महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 3 % की वृद्धि का ऐलान कर दिया है. बजट ( Budget 2023 ) सत्र के दौरान बुधवार को वित्त मंत्री ने सदन में इसकी घोषणा की. मामला पश्चिम बंगाल सरकार से जुड़ा है. बंगाल में इन दिनों बजट ( Budget 2023 ) सत्र चल रहा है. इसी सत्र के दौरान पश्चिम बंगाल की वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बजट ( Budget 2023 ) पेश करते हुए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) यानी डीए (7th CPC DA Hike) में 3 % का इजाफा करने की घोषणा की. पश्चिम बंगाल सरकार के लाखों कर्मचारियों ( Central Staff ) एवं पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा.
एक मार्च से मिलने लगेगा बढ़े हुए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का लाभ
ममता बनर्जी की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने तीन दिन से धरना पर बैठे सरकारी कर्मचारियों ( Central Staff ) को साधने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया. उन्होंने सदन को बताया कि बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों ( Central Staff ) के लिए तीन % डीए ( DA Hike ) बढ़ाने का फैसला किया है. इसका लाभ बंगाल सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ( Central Staff ) को भी मिलेगा. यानी पेंशनभोगी भी महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में वृद्धि के हकदार होंगे. चंद्रिमा ने सदन में कहा कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का लाभ कर्मचारियों ( Central Staff ) को एक मार्च से ही मिलने लगेगा.
15 फरवरी तक का कर्मचारियों ( Central Staff ) ने दिया था अल्टीमेटम
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारी लंबे समय से डीए ( DA Hike ) बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. राजधानी कोलकाता में शहीद मीनार के नीचे सरकारी कर्मचारियों ( Central Staff ) का अनशन चल रहा है. आंदोलनरत सरकारी कर्मचारियों ( Central Staff ) के संगठन ने ममता बनर्जी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि डीए ( DA Hike ) में वृद्धि का ऐलान 15 फरवरी तक करना होगा. सरकार ने आज बजट ( Budget 2023 ) में इसे बढ़ाने का ऐलान कर दिया.
केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Staff ) के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4 % का इजाफा संभव
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों ( Central Staff ) के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 35 % का अंतर था. अब 3 % डीए ( DA Hike ) बढ़ने से यह अंतर घटकर 32 % हो गया है. यह अंतर और बढ़ जायेगा, जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Staff ) के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में वृद्धि करेगी. उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Staff ) के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में इस बार 4 % का इजाफा हो सकता है.