7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारी की बल्ले-बल्ले, इस तारीख को होगा बड़ा ऐलान

7th Pay Commission : फरवरी का महीना बीतने वाला है और देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को अगले महीने यानी मार्च 2023 का बेस्ब्री से इंतजार है। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए मार्च का महीना बहुत कुछ लाने वाला है। मार्च के महीने में केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी होनी है। यानी कोरोना के बाद केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) की इस साल की होली खास वाली है।
होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) के एक साथ कई सौगात मिल सकती है। केद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस साल तीन-तीन तोहफे मिलने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसमें कमर्चारियों के डीए में बढ़ोतरी, फिटमेंट फैक्टर में इजाफा और बकाया डीए का भुगतान शामिल है। इसमें महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) में बढ़ोतरी के ऐलान की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है।
कैबिनेट की 1 मार्च 2023 को अहम बैठक
मीडिया में आ रही खबरों के मताबिक 1 मार्च 2023 को कैबिनेट की होने वाली है। इस बैठक में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) और पेंशनर्स के महंगाई राहत में बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला ले सकती है। अगर ऐसा होता है कि होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है। इतना ही नहीं सबकुछ ठीक रहा तो 31 मार्च से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन मिल सकता है। इसके साथ जनवरी और फरवरी महीने के एरियर का पैसा भी एकसाथ साथ खाते में आ सकता।
डीए में 4% बढ़ोतरी के आसार
इस बीच श्रम मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2022 के AICPI के आंकड़े भी आ गए हैं। इससे लगता है कि डीए और डीआर में 4% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि श्रम मंत्रालय की ओर से जारी दिसंबर 2022 के AICPI के जो आंकड़े आ गए हैं, वो नवंबर के मुकाबले गिरे हैं। AICPI के जो आंकड़े में जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन दिसंबर में AICPI के आंकड़े थोड़ी गिरावट देखी गई है। दिसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुकाबले गिरकर 132.3 प्वाइंट पर पहुंच गया है। अक्टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्वाइंट पर था। वहीं सितंबर में 131.3, अगस्त में 130.2 और जुलाई में 129.9 था। हालांकि इसके बाद भी महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) में 4% बढ़ोतरी के आसार जाताए जा रहे हैं।
38% से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा महंगाई भत्ता
जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) (DA) का ऐलान अमूमन होली से पहले होता है। अगर महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) में 4% की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) का महंगा मौजूदा 38% से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। सितंबर 2022 में डीए में चार% की बढ़ोतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) के नए साल में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) में बढ़ोतरी का इतजार है।
महंगाई भत्ता 90,720 रुपये हो जाएगा
गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 38% के हिसाब से डीए का भुगतान हो रहा है। यदि इसमें 4% की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42% हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
आपको दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) में हर 6 महीने पर समीक्षा होती है। AICPI के आंकड़ों के आधार पर साल में दो बार महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) में बढ़ोतरी की जाती है। एक बढ़ोतरी जनवरी तो दूसरी जुलाई में होती है। हर साल की तरह साल 2023 में भी केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Update ) में इजाफा होगा।