Movie prime

7th Pay Commission: सरकार ने कर्मचारियों की कर दी मौज! DA पर आया बड़ा फैसला

 
7th Pay Commission

 

7th Pay Commission: केंद्र सरकार देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) को होली का गिफ्ट देने जा रही है। केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते ( DA ) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। हालांकि इसकी अभी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने देश के 47 लाख कर्मचारियों ( Central Employees ) के महंगाई भत्ते और 68 लाख पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया है। सूत्रों के मुताबिक,केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) के भत्ते में चार% की बढ़ोतरी की जा सकती है।

सरकार कर सकती है 4% की बढ़ोत्तरी

बता दें कि, एक मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसी बैठक में मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को लेकर कैबिनेट ने मंजूरी दी। बताया जा रहा है कि, डीए ( DA ) में 4% की बढ़ोत्तरी की गई है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) को 38% डीए ( DA ) मिलता है। इस हाइक के बाद यह बढ़ाकर 42% हो सकता है। इससे एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) और पेंशनर्स को फायदा होगा।

मार्च की सैलरी में आ सकता है 2 महीने का एरियर ( DA Arrear )

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एक जनवरी, 2023 से लागू होगा। यानी मार्च की सैलरी में उन्हें डीए ( DA ) का दो महीने का बकाया एरियर ( DA Arrear ) मिलेगा। बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली से पहले खुद इसका ऐलान कर सकते हैं। होली के बाद वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करेगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) की सैलरी में इजाफा शुरू हो जाएगा।

इस पे-स्केल वालों की इतनी बढ़ेगी सैलरी

बता दें कि,केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है। मान लीजिए कि, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 38% के हिसाब से उसे हर महीने 6,840 रुपये डीए ( DA ) मिलता है। अगर डीए ( DA ) 42% हो जाता है तो कर्मचारी को महंगाई भत्ते के तौर पर हर महीने 7,560 रुपये मिलने लगेंगे। उसकी सैलरी में हर महीने 720 रुपये अधिक मिलेंगे। यानी साल के हिसाब से 8,640 रुपये का फायदा होगा।

हर महीने 2276 रुपये का सैलरी में हो सकता है इजाफा

वहीं अगर किसी कर्मचारी की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,000 रुपये है तो उसे अभी तक 38% के दर से हर महीने महंगाई भत्ते के तौर पर 21280 रुपये मिलते हैं। वहीं सरकार की ओऱ से चार% बढ़ोतरी के बाद यह यह 23520 रुपये हो जाएगा। सालाना 26,880 रुपये का फायदा होगा। उसकी सैलरी में हर महीने 2276 रुपये अधिक मिलेंगे। यानी साल के हिसाब से 27312 रुपये का फायदा होगा।