7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, DA में हो सकता है तीन फीसदी का इजाफा

नई दिल्लीः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government Employees News ) को झटका मिला है. वेतन में बढ़ोतरी की उम्मीद लगा रहे कर्मचारियों के लिए नया अपडेट आया है. ये अपडेट महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) को लेकर है. जानिए इसके बारे मेंः
महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) में हो सकता है 3% का इजाफा
दरअसल, महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) में 4% बढ़ोतरी की उम्मीद लगा रहे केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government Employees News ) के डीए में अब तीन% का ही इजाफा होने का आसार है. इसकी वजह महंगाई के आंकड़े आना है. दिसंबर 2022 के AICPI आंकड़े आ गए हैं, जो नवंबर के मुकाबले गिरे हैं. ऐसे में उनके महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) में उम्मीद से कम बढ़ोतरी होने जा रही है.
दिसंबर के महंगाई के आंकड़ों में दर्ज की गई गिरावट
श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI के आंकड़े जारी किए जाते हैं. इसमें जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़ोतरी हुई थी. इससे महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) में 4% की बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन दिसंबर में AICPI के आंकड़े गिरे थे. हालांकि, अक्टूबर और नवंबर में AICPI के आंकड़े समान रहे थे. दिसंबर में AICPI आंकड़े 132.3 प्वाइंट रहा है.
अभी 38% की दर से दिया जा रहा है महंगाई भत्ता ( DA Hike News )
केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government Employees News ) को अभी 38% की दर से महंगाई भत्ता ( DA Hike News ) मिल रहा है. चूंकि AICPI के आंकड़े आने के बाद तीन% महंगाई भत्ता ( DA Hike News ) बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों का डीए बढ़कर 41% हो जाएगा.
साल में दो बार तय किया जाता है महंगाई भत्ता ( DA Hike News )
बता दें कि सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government Employees News ) का रहन-सहन का स्तर बढ़ाने के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) में इजाफा किया जाता है. सरकार की ओर से साल में दो बार डीए तय किया जाता है. जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) का निर्धारण होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च में हो सकता है, लेकिन बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता ( DA Hike News ) जनवरी 2023 से ही लागू होगा.