Cyclone Sitrang को लेकर अलर्ट, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी
Weather Forecast Update Today: दिवाली की रात साइक्लोन सितरंग के तूफान की चपेट की वजह से बांग्लादेश में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी है. इस तूफान का असर ओडिशा और झारखंड में भी नजर आने की संभावना व्यक्त की गयी है. पूर्वानुमान है कि झारखंड में 25 से 27 तक राज्य में फिर से बारिश हो सकती है. इधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में चली गयी. जानें अपने इलाके के मौसम का हाल
बांग्लादेश में 13 से ज्यादा की मौत
चक्रवात सितरंग की तबाही बांग्लादेश में दिखाई देने लगी है. तूफान के कारण बांग्लादेश में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. बंगाल की खाड़ी में बने ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात सितरंग के बांग्लादेश के तट की ओर बढ़ने से पहले अधिकारियों को सोमवार को हजारों लोगों को सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाना पड़ा था. (भाषा)
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
आईएमडी ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर असम और असम, मेघालय और नागालैंड के शेष हिस्सों में अलग-अलग भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की-मध्यम वर्षा की संभावना है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
Light-moderate rainfall at most places with isolated heavy-very heavy rainfall likely over Arunachal Pradesh,northeast Assam&isolated heavy rainfall over remaining parts of Assam,Meghalaya&Nagaland today.Dry weather likely to prevail over most parts of Northwest¢ral India:IMD pic.twitter.com/v3TfkNHvBG
— ANI (@ANI) October 25, 2022
आईएमडी ने जानकारी दी है कि अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर असम में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है जबकि असम के अन्य भागों में, मेघालय और नागालैंड के अलग-अलग हिस्सों भारी वर्षा के आसार हैं. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है.
आसमान साफ रहने का अनुमान
आईएमडी ने दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है.
चक्रवात सितरांग को लेकर अलर्ट
असम के नागांव में चक्रवात सितरांग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. शहर में बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त और पेड़ उखड़ गए हैं.
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की चेतावनी
आईएमडी ने कहा कि मंगलवार शाम तक इसके कमजोर होकर निम्न दाब क्षेत्र में बदलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल तट के आसपास 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की चेतावनी दी है, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं.
चक्रवात ‘सितरंग' भारत में हुआ कमजोर
चक्रवात ‘सितरंग' पश्चिम बंगाल तट को पार करते हुए बरिसाल के निकट अब बांग्लादेश तट से टकराया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी है. आईएमडी ने कहा कि दक्षिणी पश्चिम बंगाल के जिलों में मौसम में पूर्वाह्न से सुधार होने की संभावना है. मंगलवार शाम तक इसके कमजोर होकर निम्न दाब क्षेत्र में बदलने का अनुमान है.
चक्रवात सितरंग का असर दिखना शुरू
पश्चिम बंगाल में चक्रवात सितरंग का असर दिखना शुरूहो गया है. वेस्ट बंगाल के दक्षिणी जिलों में बारिश शुरू हो गयी है. दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूरब मेदिनीपुर के प्रशासन को अलर्ट पर रखा है. एनडीआरएफ की टीम को भी तैयार रहने को कहा गया है.